Firozabad News: सपा सांसद अक्षय यादव, बोले- 'भाजपा चुनाव में करा रही वोट की चोरी'

Firozabad News: फिरोजाबाद में लोकतंत्र सेनानी के निधन पर शिकोहाबाद पहुंचे सपा सांसद अक्षय यादव ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा—वोट की चोरी रोकनी जरूरी।

Brajesh Rathore
Published on: 27 Oct 2025 3:37 PM IST
SP MP Akshay Yadav says BJP is stealing votes
X

 सपा सांसद अक्षय यादव, बोले- 'भाजपा चुनाव में करा रही वोट की चोरी' (Photo- Newstrack)

Firozabad News: फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में लोकतंत्र सेनानी के निधन के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे सपा सांसद अक्षय यादव ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सांसद ने कई राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा कई राज्यों में SIR लागू करने के फैसले को भाजपा प्रेरित बताया। अक्षय यादव ने कहा, “जिस तरह बिहार में SIR चुनाव से पहले लागू किया गया, वह भाजपा के कहने पर हुआ। वहां गैर-भाजपा वोटों को काटकर सत्ताधारी दल को फायदा पहुंचाया गया। हमने तब भी इसका विरोध किया था और आज भी कर रहे हैं, क्योंकि यह वोट की चोरी का तरीका है।”

पाकिस्तान द्वारा सलमान खान को आतंकी घोषित किए जाने के सवाल पर सांसद ने कहा, “पाकिस्तान हमेशा गलत बयानबाजी करता है। उसे पाक अधिकृत कश्मीर भारत को लौटा देना चाहिए, वहां की जनता बदहाल है। भारत सरकार को उसे वापस लेना चाहिए।”

खाद की किल्लत पर बोलते हुए अक्षय यादव ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, “फिरोजाबाद में खाद की कमी नहीं थी, हमने इसकी मांग की थी और सरकार ने उपलब्ध भी कराई थी, लेकिन कुछ लोग इसे दूसरे जिलों में भेज रहे हैं। यह भ्रष्टाचार और शासन की लापरवाही का परिणाम है।”

बिहार चुनाव में सपा नेताओं की भूमिका पर पूछे सवाल पर उन्होंने बताया कि पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, जिनमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी शामिल हैं, गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे।

बिहार चुनाव पर भी बोले अक्षय यादव

वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी यादव के बयान पर अक्षय यादव ने कहा, “अभी चुनाव होने दीजिए, बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा।” वहीं, तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच मतभेदों पर उन्होंने कहा, “यह भाजपा की पुरानी रणनीति है, जो विपक्ष को कमजोर करने का काम करती है।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!