Firozabad: बिहार चुनाव पर बोले सपा के रामगोपाल यादव: "जनता लड़ रही है चुनाव, मैं खुद घूमकर आया हूँ"

Firozabad News: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर पूछे गए सवाल पर प्रो. रामगोपाल यादव ने उनका बचाव किया।

Brajesh Rathore
Published on: 30 Sept 2025 5:11 PM IST
X

Firozabad News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव सोमवार को फिरोजाबाद पहुँचे। उन्होंने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कई समसामयिक राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी।

राहुल गांधी और बिहार चुनाव

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे पर पूछे गए सवाल पर प्रो. रामगोपाल यादव ने उनका बचाव किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार में चुनाव 'जनता' लड़ रही है, बीजेपी नहीं।

उन्होंने दावा किया, "मैं खुद बिहार में घूमकर आया हूँ। मैं दरभंगा से लेकर सीतामढ़ी तक गया हूँ।" उनके इस बयान का निहितार्थ यह था कि बिहार में चुनावी लड़ाई स्थानीय जनता के मुद्दों और बीजेपी विरोधी लहर से प्रेरित है, न कि केवल बड़े नेताओं की उपस्थिति से।

आजम खान के बयान का समर्थन

सपा नेता आजम खान द्वारा जेल में बंद मुख्तार अंसारी को 'स्लो पॉइजन' दिए जाने वाले बयान पर भी प्रो. रामगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "वो तो सबको पता है। मुख्तार अंसारी ने खुद कहा था, ये तो उसके बाद उनकी मौत हो गई थी। आजम खान ने क्या गलत कहा है?" इस तरह उन्होंने आजम खान के बयान का खुला समर्थन किया।

नेताओं को हाउस अरेस्ट और विरोध

जिले में सपा नेताओं को आगरा जाने से रोके जाने और हाउस अरेस्ट किए जाने के सवाल पर प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर हमला बोला। उन्होंने कहा, "सरकार का काम अपना है, हमारा काम अपना है। जहाँ पर मजलूमों पर ज्यादती होगी, वहाँ हम विरोध करेंगे और न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे।"

उन्होंने प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश का प्रशासन सरकार के इशारों पर काम कर रहा है और सरकार जनहित के काम भी नहीं करने देती है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!