TRENDING TAGS :
Firozabad News: समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, मौलाना राशिद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग
Firozabad News: महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मौलाना राशिद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की। इंद्रवती ने कहा, "हमारी संस्कृति और पहचान साड़ी से जुड़ी है।
समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की महिलाओं ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन (photo: social media )
Firozabad News: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के खिलाफ एक मौलाना द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में समाजवादी महिला प्रकोष्ठ की सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष इंद्रवती ने किया।
महिलाओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मौलाना राशिद के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराने की मांग की। इंद्रवती ने कहा, "हमारी संस्कृति और पहचान साड़ी से जुड़ी है। डिंपल यादव जब मस्जिद में गईं तो उन्होंने साड़ी पहनी थी। ऐसे में एक मौलाना का यह कहना कि 'वो नंगी बैठी थीं' बेहद शर्मनाक और आपत्तिजनक है। यह न केवल डिंपल यादव का, बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है।"
महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मौलाना के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगी। प्रदर्शन में पूर्व विधायक अज़ीम भाई, जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!