TRENDING TAGS :
Mathura News: बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, पीएम-गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन
Mathura News: महिलाओं ने कहा कि वे काफी समय से मंदिर परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन प्रशासन ने उनकी आवाज अनसुनी कर दी है।
बांके बिहारी कॉरिडोर के विरोध में महिलाओं का प्रदर्शन, पीएम-गृहमंत्री को सौंपे ज्ञापन (photo: social media )
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर के प्रस्तावित निर्माण के खिलाफ विरोध अब उग्र होता जा रहा है। सोमवार को गोस्वामी समाज की सैकड़ों महिलाएं विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचीं और प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम 22 ज्ञापन सौंपे।
महिलाओं ने कहा कि वे काफी समय से मंदिर परिसर में धरना-प्रदर्शन कर रही हैं लेकिन प्रशासन ने उनकी आवाज अनसुनी कर दी है। उनका कहना है कि यह कॉरिडोर निर्माण धार्मिक परंपरा, संस्कृति और मंदिर की मूल पहचान के खिलाफ है। इस बार विरोध इतना तीव्र था कि जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उन्हें ज्ञापन एडीएम को सौंपना पड़ा, जिससे महिलाएं खासा नाराज दिखीं।
कॉरिडोर परियोजना को तत्काल रद्द किया जाए
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब कोई पक्ष कॉरिडोर के समर्थन में आता है, तो प्रशासन उसे प्रमुखता देता है, लेकिन उनकी समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। इस भेदभावपूर्ण रवैये से लोगों में रोष है। ज्ञापन में मांग की गई कि कॉरिडोर परियोजना को तत्काल रद्द किया जाए और धार्मिक स्वरूप से कोई छेड़छाड़ न की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!