TRENDING TAGS :
Firozabad News: फिरोजाबाद में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने संघ और बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
Firozabad News: सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने फिरोजाबाद में बीजेपी और संघ पर कई सवाल उठाए।
Firozabad News: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने रविवार को एक निजी कार्यक्रम में शिरकत की, जहां मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विभिन्न सम-सामयिक राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा "भारत के सभी नागरिकों का डीएनए एक है" वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद सुमन ने कहा, "अगर डीएनए एक है, तो समाज में टकराव किस बात का है? हिंदू कहे जाने वाले वर्गों को भी समाज में उपेक्षित किया गया है। केवल कहने से कुछ नहीं होता, यह व्यवहार और आचरण में भी दिखना चाहिए।"
संभल हिंसा और बीजेपी की राजनीति पर कटाक्ष
संभल हिंसा पर आई रिपोर्ट जिसमें कहा गया कि 1947 से अब तक हर दंगे में हिंदू ही निशाने पर रहे हैं, को लेकर उन्होंने कहा, "धर्म और जाति की राजनीति भारतीय जनता पार्टी का एजेंडा है। देश में भूख, बेरोजगारी, बेबसी जैसे असली मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए। मेरी भाजपा नेताओं से प्रार्थना है कि धर्म की राजनीति छोड़ गरीबों की चिंता करें।"
तेजस्वी यादव की ‘सीएम फेस’ घोषणा पर सलाह
बिहार में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव द्वारा खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा, "ऐसी घोषणाएं परंपरा के खिलाफ हैं। जब विधायक चुने जाते हैं, तब ही नेता चुना जाता है। हालांकि व्यवहारिक तौर पर, आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी है और बहुमत मिलने पर तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे।"
पुराने मुद्दों पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया
1976 के दंगों से जुड़े एक सवाल पर सुमन ने कहा, "जो कुछ भी हुआ, वह इतिहास है। भाजपा बार-बार नेहरू और इंदिरा के समय की बातें उठाती है। लेकिन जनता को यह जानना है कि पिछले 11 सालों में आपने क्या किया है। पुरानी बातें दोहराना स्वस्थ परंपरा नहीं है।"
अखिलेश यादव के बयान पर समर्थन
बिहार में अखिलेश यादव द्वारा ‘अवध के बाद अब मगध हारेगा भाजपा’ बयान का समर्थन करते हुए सुमन ने कहा, "आज जनता का सैलाब दिखा रहा है कि पीडीए को जनसमर्थन मिला है। भीड़ बता रही है कि लोगों में बदलाव की चाह है और वोटों की चोरी को लेकर गुस्सा है।"भागवत के ‘तीन संतान’ वाले सुझाव पर सांसद सुमन ने कटाक्ष किया, "जो लोग खुद शादीशुदा नहीं हैं, वही जनसंख्या की बात कर रहे हैं। पहले वे शादी कर लें, फिर इस पर सलाह दें।"
भारत-चीन संबंधों पर केंद्र सरकार से सख्त रुख की मांग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से संभावित मुलाकात पर उन्होंने कहा, "मोदी जी को स्पष्ट शब्दों में कहना चाहिए कि चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है। अरुणाचल को लेकर चीन का रुख आपत्तिजनक है और भारत को दो टूक जवाब देना चाहिए।"
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!