Moradabad News: कैराना सांसद पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में करणी सेना उपाध्यक्ष पर FIR, पूर्व विधायक भी मैदान में

Moradabad News: सुधीर गोयल की रिपोर्ट के अनुसार, करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा के कैराना सांसद इकरा हसन को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बवाल मच गया है।

Sudhir Goyal
Published on: 21 July 2025 5:25 PM IST (Updated on: 21 July 2025 6:22 PM IST)
X

Moradabad News: करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा द्वारा कैराना सांसद इकरा हसन को लेकर की गई विवादित टिप्पणी से राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। राणा द्वारा सांसद इकरा हसन के निकाह से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद थाना कटघर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के कुंदरकी से पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने भी खुलकर विरोध जताया है। योगेंद्र सिंह राणा पर धारा 79, 356(2) और 67 के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता सुनीता ने पुलिस को बताया कि राणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था,



"इकरा हसन मुझसे निकाह कर लें, मुझे उनके साथ निकाह कबूल है।"

इस बयान से समाजवादी पार्टी में गहरा आक्रोश फैल गया है। पूर्व विधायक हाजी रिजवान ने इस बयान को "निंदनीय" और "माफी के लायक नहीं" बताया। उन्होंने कहा कि योगेंद्र सिंह राणा की टिप्पणी ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया है।राणा ने न केवल इकरा हसन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि एआईएमआईएम नेताओं को 'जीजा' कहने जैसे बयान देकर मुस्लिम समाज और संसद दोनों का अपमान किया है।

रिजवान ने कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।फिलहाल, योगेंद्र सिंह राणा फरार हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इस प्रकरण ने सपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं में गहरी नाराजगी पैदा कर दी है, जिससे प्रदेश में राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!