Firozabad News: एका में चोरी का खुलासा न होने पर भड़के व्यापारी, SI पर अभद्रता का आरोप, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी

Firozabad News: व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रामकृष्ण नामक व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे। दुकान थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद न तो अब तक किसी चोर की पहचान हो सकी और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई।

Brajesh Rathore
Published on: 3 May 2025 10:09 PM IST
Firozabad News: एका में चोरी का खुलासा न होने पर भड़के व्यापारी, SI पर अभद्रता का आरोप, पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी
X

एका में चोरी का खुलासा न होने पर भड़के व्यापारी  (photo: social media )

Firozabad News: फिरोजाबाद जनपद के एका कस्बे में 21 मार्च को एक व्यापारी की दुकान में चोरी की घटना का अब तक खुलासा न होने से शनिवार को व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा। व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर थाना एका के बाहर प्रदर्शन किया और फर्श पर बैठकर धरना दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रामकृष्ण नामक व्यापारी की दुकान से लाखों रुपये के जेवरात चोरी हो गए थे। दुकान थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर है, इसके बावजूद न तो अब तक किसी चोर की पहचान हो सकी और न ही कोई ठोस कार्रवाई हुई। व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना की कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने लापरवाही बरती।

कुछ दिन पहले पहलगाम की घटना के बाद व्यापारियों और गौसेवकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ संदिग्ध बाहरी लोग एका में रुके हो सकते हैं, लेकिन उल्टा पुलिस ने इन्हीं लोगों पर शांति भंग की कार्रवाई कर दी। साथ ही रामचौक और रामपुर रोड क्षेत्र में शराबियों के लगातार जमावड़े और उनकी अभद्रता की शिकायतें भी अनसुनी कर दी गईं। व्यापारियों का गुस्सा उस समय और बढ़ गया जब मौके पर पहुंचे SI शिवांग तोमर ने प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों से कथित तौर पर अभद्रता कर दी। व्यापारी पहले से ही SI तोमर के व्यवहार से नाराज थे। आरोप है कि उन्होंने एक खाद व्यापारी से पहले भी बदसलूकी की थी और प्राइवेट गाड़ी में हूटर लगाकर रौब झाड़ते हैं।

थाना फरिहा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया

स्थिति तनावपूर्ण होते देख थाना जसराना व थाना फरिहा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। मौके पर SDM जसराना पुष्पेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी अमरीश पाल पहुंचे। अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाया कि चोरी की घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा, शांति भंग की कार्रवाई वापस ली जाएगी और SI शिवांग तोमर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इसके आश्वासन के बाद व्यापारी धरने से उठे।


स्थानीय पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही

व्यापार मंडल अध्यक्ष आशु शर्मा व हैप्पी वार्ष्णेय ने बताया कि व्यापारियों की समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं लेकिन स्थानीय पुलिस गंभीरता नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने वादे पूरे नहीं किए, तो जल्द ही दोबारा बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमुख प्रदर्शनकारियों में आशु शर्मा, हैप्पी वार्ष्णेय, रतन मिश्रा, योगेश लोधी, शीलू सविता, सौरभ गुप्ता, सुनील जैन, विक्की वार्ष्णेय, धर्मेंद्र रावत, संगम राघव, नमन पंडित, राहुल पचौरी सहित सैकड़ों व्यापारी और गौसेवक शामिल रहे।

SDM पुष्पेंद्र सिंह और CO अमरीश पाल ने भरोसा दिलाया कि व्यापारियों की सभी शिकायतों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी और कस्बे की कानून व्यवस्था बेहतर की जाएगी।



Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story