TRENDING TAGS :
अद्भुत! हैंडपंप-ट्यूबवेल से पानी की जगह निकलने लगीं मछलियां, अनोखे नजारे को देख ग्रामीण हैरान
Ghazipur News: जमसड़ा गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी। यहां हैंडपंप और ट्यूबवेल से पानी की जगह अचानक मछलियां निकलने लगीं।
Ghazipur News
Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जमसड़ा गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी। यहां हैंडपंप और ट्यूबवेल से पानी की जगह अचानक मछलियां निकलने लगीं। इस अनोखे नजारे को देख इलाके के लोग चौंक गये। वहीं इस अनोखे मामले की पूरे इलाके में चर्चा भी हो रही है।
बीते 4 अक्टूबर को गाजीपुर में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश होने के बाद जमसड़ा गांव के लगभग 20-25 घरों के हैंडपंप और ट्यूबवेल का पानी प्रदूषित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि हैंडपंप और ट्यूबवेल का पानी इतना ज्यादा खराब हो गया है कि पालतू जानवर भी उसे पी नहीं पा रहे है। इस बीच एक चौंकाने वाली घटना भी हुई। जब इलाके के हैंडपंप और ट्यूबवेल को चलाने पर अचानक पानी के साथ छोटी-छोटी मछलियां निकलने लगी। जिसमें सिंघी, गिरई, टेगना और गोईजा मछली शामिल है।
गांव के रहने वाले नंदू कुशवाहा के अनुसार उनके घर में 25 से 30 साल पुराना ट्यूबवेल है। 5 अक्टूबर को ट्यूबवेल चलाने पर लगभग सवा किलो मछलियां निकलीं। वहीं अगले दिन जब फिर से ट्यूबवेल को चलाया गया तो करीब आधा किलो से ज्यादा मछली निकली। वहीं गांव में ही रहने वाली सीता कुशवाहा और प्रमिला देवी के हैंडपंप चलाने पर भी मछलियां निकलने लगी। ग्रांव में रहने वाली चंपा देवी ने कहा कि उनके ट्यूबवेल से भी पानी की जगह मछलियां ही निकलीं।
यह अद्भुत नजारा देख आसपास के गांवों से लोगों का भी जुटना शुरू हो गया है। ग्रामीणों को खाना बनाने और पीने के लिए आरओ का पानी मंगना पड़ रहा है। क्षेत्र की यह घटना पूरे क्षेत्र में कौतूहल और आश्चर्य का केंद्र बनी हुई है। वहीं इस घटना के संबंध में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद का कहना है कि यह जलकल विभाग का मामला है। जल्द ही जांच के लिए टीम गांव में भेजी जाएगी। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा नजारा उन्होंने पहले कभी भी नहीं देखा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!