TRENDING TAGS :
नदी से पाइप लगाकर बादलों ने खींचा पानी! प्रकृति का ऐसा गजब कमाल देख लोग हुए हैरान, जानें पृथ्वी से आसमान की तरफ जाते जल का रहस्य
Lalitpur Sajnam Dam Tornado Video: यूपी के ललितपुर में आचानक नदी का पानी उल्टा ऊपर आसमान में बादलों की तरफ जाने लगा। आइये जाने इस प्राकृतिक घटना के पीछे का साइंस-
Lalitpur Sajnam Dam Tornado Video Water Spout
Lalitpur Sajnam Dam Tornado Viral Video: हाल ही में यूपी के ललितपुर स्थित सजनाम बांध पर एक असामान्य घटना देखी गई। जहां बांध का पानी आसमान की ओर उड़ता दिखाई दिया। कुछ ग्रामीणों ने इसे कुदरत का चमत्कार मानते हुए वीडियो बनाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video Lalitpur) पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रकृति का यह अद्भुत हैरान करने वाला नजारा करीब पांच मिनट तक चलता रहा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अनोखा और चौंकाने वाला प्राकृतिक दृश्य देखने को मिला। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आसमान से पानी की एक मोटी नली जमीन तक उतरती नजर आ रही है। ऐसा लग रहा कि बादलों में कोई बैठकर नदी से पानी खींच रहा हो। फिर कुछ ही देर में यह मोटा पानी का पाईप गायब हो जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में इस रहस्यमयी घटना को 'Waterspout' यानी 'जलस्तंभ' बताया जा रहा है।
क्या होता है Waterspout?
Waterspout जिसे जलस्तंभ या जल बवंडर भी कहा जाता है, एक प्रकार का जलीय तुफान (Tornado) होता है जो पानी की सतह पर बनता है। यह देखने में बिल्कुल वैसा ही होता है जैसे कोई लम्बी, पतली नली आसमान से पानी में उतर रही हो। दरअसल, यह नली घूमती हुई तेज हवाओं के कारण बनती है। जो पानी की सतह से बादल तक जाती है। जब वातावरण में जब गर्म और नम हवा अचानक ऊपर उठती है और ठंडी हवा से मिलती है, तब एक तीव्र चक्रवातीय गति उत्पन्न होती है जो Water Spout का रूप ले लेती है। यह आमतौर पर समुद्र, झील या किसी बड़े जलाशय पर बनता है।
सिंचाई खंड के सहायक अभियंता विनोद कुमार ने बताया
सिंचाई खंड के सहायक अभियंता विनोद कुमार के मुताबिक, "इस प्रकार की घटना को जल बबंडर कहा जाता है। जिसमें हवा चलने और दबाव होने पर पानी आसमान की ओर जाता है। यह आमतौर पर गर्मी के दिनों में आते है, जब तेज हवा चलती है और धूल का बबंडर उठता है।"
पहले भी भारत में देखा गया है Waterspout
भारत में इससे पहले Waterspout की घटनाएँ मुख्य रूप से तटीय क्षेत्रों जैसे मुंबई तट, ओडिशा और बंगाल की खाड़ी, गुजरात के कच्छ क्षेत्र, केरल और तमिलनाडु तट में देखी गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!