TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्नी से कलह के बाद पति ने नदी में लगाई छलांग, SDRF टीम की तलाश जारी
Jhansi News: घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस और SDRF टीम युवक की खोजबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
पत्नी से कलह के बाद पति ने नदी में लगाई छलांग (photo: social media )
Jhansi News: मऊरानीपुर तहसील के रानीपुर नगर से निकली सुखनई नदी में लगातार हो रही बारिश से जलस्तर बढ़ गया है। इसी नदी में शुक्रवार को एक 35 वर्षीय युवक ने छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव के साथ बह गया। बताया गया है कि युवक ने पत्नी के कलह से तंग आकर यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस और SDRF टीम युवक की खोजबीन में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बा रानीपुर के लुहर गांव में रहने वाले मुकेश बरार (35) का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद युवक नदी की तरफ चला गया और अचानक नदी के तेज बहाव में छलांग लगा दी।
लोगों ने मुकेश को नदी में बहता हुआ देखकर तुरंत परिजनों को सूचना
नदी के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने मुकेश को नदी में बहता हुआ देखकर तुरंत परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर पुलिस और तहसील प्रशासन के साथ SDRF की टीम मौके पर पहुँची और युवक की खोजबीन में जुट गई। सात घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। SDRF टीम की खोजबीन लगातार जारी बनी हुई है, लेकिन तेज बहाव और लगातार बारिश के कारण बचाव अभियान में चुनौती आ रही है। परिजन और स्थानीय लोग युवक के सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!