TRENDING TAGS :
Ghaziabad News: मॉर्निंग वॉक को निकले चार लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, तीन महिलाओं की मौत
Ghaziabad News: सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग कट पर तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी।
Ghaziabad News
Ghaziabad Road Accident News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में शनिवार सुबह ह्दयविदारक हादसा हो गया। यहां सिहानीगेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग कट पर तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को कुचल दिया। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी। वहीं एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जीटी रोड के राकेश मार्ग के पास हुई मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं तीन महिलाओं कोतवाली क्षेत्र के न्यू कोटगांव निवासी मीनू प्रजापति (56), कमलेश (55) और सावित्री देवी (60) को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। हादसे में तीनों महिलाओं की मौत हो गयी। वहीं शतम विहार कॉलोनी निवासी विपिन शर्मा (47) गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी। घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (सिटी) धवल जायसवाल ने बताया कि चालक कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस आरोपी चालक का पता लगाने व उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। जल्द ही आरोपी कार चालक की गिरफ्तारी हो जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार कार की गति काफी तेज थी। लोगों ने जब कार चालक को पकड़ना चाहा, तो वह काफी दूर जाकर कार को रोक वहां से भाग निकला।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!