TRENDING TAGS :
Meerut News: हाइट गेज से टकराया तेज रफ्तार वाहन, मेरठ में भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत, पांच घायल
Meerut News: मेरठ में हाइट गेज से टकराकर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 5 घायल। सरूरपुर क्षेत्र में हिंडन पुल पर हुआ हादसा, स्थानीयों में आक्रोश।
Meerut News
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरूरपुर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा हिंडन नदी के पुल पर उस वक्त हुआ जब एक छोटा चारपहिया वाहन तेज रफ्तार में मेरठ-बड़ौत रोड पर दौड़ रहा था और पुल पर लगे हाइट गेज से टकरा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल आठ लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार अधिक थी और चालक हाइट गेज की ऊंचाई का अंदाजा नहीं लगा पाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घायल पांच लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सरूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अजय शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में सभी यात्री बाहरी जनपदों से बताए जा रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस हादसे के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल पर लगा हाइट गेज पहले भी हादसों का कारण बन चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस हादसे के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग पुल पर बेहतर चेतावनी संकेतक लगाने की मांग कर रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!