×

Ghaziabad News: वांछित अपराधी पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, पत्थरबाजी और फायरिंग में कांस्टेबल की मौत

Ghaziabad News: बीती रात मसूरी थाने के नाहल गांव में रहने वाले वांटेड अपराधी कादिर को नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 May 2025 12:37 PM IST
ghaziabad news
X

ghaziabad news

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद में वांटेड अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर भीड़ ने हमला कर दिया। हमले के दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी में एक कांस्टेबल गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में कांस्टेबल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात मसूरी थाने के नाहल गांव में रहने वाले वांटेड अपराधी कादिर को नोएडा और मसूरी पुलिस की टीम गिरफ्तार करने पहुंची थी। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव और फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 में तैनात कांस्टबल सौरभ देशवाल घायल हो गया। पुलिस टीम सौरभ को लेकर यशोदा अस्पताल पहुंची। जहां सिपाही को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। गोली सौरभ के सिर में लगी थी। कांस्टेबल सौरभ देशवाल शामली जनपद का रहने वाला था। घटना की जानकारी होने के बाद नोएडा पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह तुरंत गाजियाबाद पहुंचीं और मौके का मुआयना किया।

उल्लेखनीय है कि देर रात नोएडा की क्राइम ब्रांच और फेस तृतीय थाना पुलिस मसूरी के नहाल गांव में वांछित अपराधी कादिर उर्फ मंटर को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंची थी। पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन तभी कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग भी की।

घटना के संबंध में डीसीपी ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि वांटेड अपराधी कादिर नाहल का रहने वाला है। उसके गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम नाहल गांव पहुंची थी। तभी यह घटना घटित हुई। हालांकि इस दौरान मौके से भाग रहे कादिर को पुलिस ने घेर कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले में थाना फेस-3 गौतमबुद्धनगर के उपनिरीक्षक सचिन की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story