Ghazipur News: नरवर गांव में पीड़ित परिवारों से मिले धर्मेंद्र यादव, व्यक्त की संवेदना

Ghazipur News: समाजवादी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहां इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना भविष्य में ना हो ।

Rajnish Mishra
Published on: 28 May 2025 7:15 PM IST
Dharmendra Yadav
X

Dharmendra Yadav    (photo: social media )

Ghazipur News: आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सासंद धर्मेंद्र यादव आज गाजीपुर जनपद के नरवर गांव पहुंच। विद्युत हादसे में मृतकों के परिजनो से मिल शोक प्रगट किया। अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी नरवर गांव पहुंचा था । इस दौरान सरकार से अभी तक कोई मदद ना मिलने दुख प्रगट करते हुए कहां कि हमें बहुत अफसोस हो रहा है , उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अभी तक कोई मदद ना मिलना ये बहुत ही अफसोस की बात है । उन्होंने कहां कि सरकार को प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है ।

भविष्य में कोई ऐसी घटना ना हो

समाजवादी के आजमगढ़ से सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहां इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटना भविष्य में ना हो । इस सरकार में कर्मचारी अपने मन के सारे कार्य कर रहे हैं। धर्मेन्द्र यादव ने बताया की समाजवादी पार्टी की तरफ से जिन तीन परिवारों के चिराग बुझ गये है , उनके परिजनों को डेढ़ लाख रुपए व घायलों को पच्चीस पच्चीस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है ।

काशी दास बाबा के पुजन के समय हुआ था हादसा

गाजीपुर जनपद मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवरपुर गांव में काशी दास बाबा का पुजन कार्यक्रम चल रहा था । सब कुछ ठीक ठाक चल रहा था । पूजा के आखरी समय में झंडा लगाने के दौरान एक बास उपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन की जद में आ गया , जिसकी वजह से बास को पकड़े चार लोगों की तत्काल ही मौत हो गई , वहीं कुछ लोग बुरी तरह से घायल हो गये ।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!