Gonda News: गोंडा: भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल

Gonda: BJP Booth President's House Burgled of Lakhs, Police Efficiency Questioned

Radheshyam Mishra
Published on: 29 Jun 2025 9:59 PM IST
Theft of lakhs from BJP booth president
X

भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर लाखों की चोरी, पुलिस कार्यशैली पर उठे सवाल (Photo- Newstrack)

Gonda News: गोंडा, उत्तर प्रदेश: मसकनवां चौकी क्षेत्र अंतर्गत सोहिला चौराहे पर स्थित भाजपा बूथ अध्यक्ष के घर बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपये की नगदी, बहुमूल्य जेवरात और एक लैपटॉप सहित अन्य सामान चुरा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, लेकिन चौकी क्षेत्र में पूर्व में हुई चोरी और लूट जैसी घटनाओं का पर्दाफाश करने में नाकाम रही चौकी पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। यह तीसरी बार है जब इस परिवार को चोरी का शिकार बनाया गया है, जिससे वे बेहद परेशान हैं।

20 हजार नकद तथा एक लैपटॉप की चोरी

थाना छपिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत मसकनवां गांव के सोहिला चौराहा निवासी पारस नाथ शुक्ला के घर को बीती रात लगभग दो बजे चोरों ने निशाना बनाया। चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे और अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे बहुमूल्य जेवरात - बिछुआ (दस जोड़ी चांदी), पायल (दो जोड़ी चांदी), सोने की दो अंगूठियां, बच्चों का गुजहा (चांदी का), चांदी के दस सिक्के, सोने की कान की बाली और ₹20 हजार नकद तथा एक लैपटॉप चुरा ले गए।

परिजनों की आंख लगभग भोर में साढ़े चार बजे खुली तो उन्होंने देखा कि घर में अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। बहुमूल्य जेवरात से भरा बैग गायब था। परिजनों ने घर के पीछे जाकर देखा तो बैग सहित तमाम कपड़े खेतों में बिखरे पड़े थे। तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। डायल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तेज नरायन गुप्ता को सूचना दी। चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।

पारस नाथ शुक्ला के पुत्र अनिल शुक्ला मसकनवां गांव से भाजपा के बूथ अध्यक्ष हैं। उनकी मानें तो उनके घर में चोरी की यह तीसरी घटना है। इससे पहले 2013 और 2023 में भी उनके घर चोरी हुई थी, लेकिन उसका आज तक कोई पता नहीं चल सका। हर बार पुलिस का यही कहना होता है कि चोर को खोज निकालेंगे। अब तीसरी बार हुई चोरी की घटना से परिवार का पुलिस पर से विश्वास हट रहा है। पीड़ित पारस नाथ शुक्ला ने थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार वर्मा को लिखित तहरीर दी है।

चौकी क्षेत्र में अपराध पर नहीं लग रहा अंकुश:

मसकनवां चौकी क्षेत्र में कस्बे सहित गांवों में तमाम चोरी की घटनाएं घटी हैं, लेकिन चौकी पुलिस कुछ चोरी की घटनाओं का मुकदमा भी दर्ज किया, लेकिन उसके बाद वर्कआउट करने में नाकाम रही है। चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तेज नरायन गुप्ता काफी दिनों से पुलिस के उच्च अधिकारियों के रहमो करम पर डटे हुए हैं। मसकनवां चौकी के बगल से थ्री एक्सल मोपेड चोर उठा ले गए, नारायणी मशीनरी स्टोर को चोरों ने निशाना बनाया, और पिपरही जंगल में दंपति के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना का पता लगाने में चौकी प्रभारी नाकाम रहे हैं। इन घटनाओं का मुकदमा भी दर्ज है। तमाम ऐसी चोरी और छिनैती की घटनाएं भी हुई हैं, जिनका मुकदमा ही दर्ज नहीं हुआ। चौकी प्रभारी ने पीड़ितों को समझा दिया कि दर्ज मुकदमे का वर्कआउट होगा और इसी के साथ यह भी वर्कआउट हो जाएगी।

थाना प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया है कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!