Gonda News: बरांव पीएचसी बदहाल: डॉक्टर नदारद, शौचालय बना दवा कक्ष, मरीज बेहाल

Gonda News: अस्पताल परिसर की दीवारें टूटी हुई हैं, मुख्य द्वार और खिड़कियां जर्जर हो चुकी हैं। परिसर में झाड़ियां, कूड़े के ढेर और जलभराव ने इसे मच्छरों का अड्डा बना दिया है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है।

Radheshyam Mishra
Published on: 1 Aug 2025 6:53 PM IST
Barano PHC changed: Dr. Nadard, medicine room as toilet, Marij Behal
X

बरांव पीएचसी बदहाल: डॉक्टर नदारद, शौचालय बना दवा कक्ष, मरीज बेहाल (Photo- Newstrack)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील अंतर्गत हलधरमऊ ब्लॉक स्थित बरांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) की हालत बेहद चिंताजनक है। यह केंद्र ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ माना जाता है, लेकिन यहां पिछले तीन वर्षों से कोई स्थायी डॉक्टर तैनात नहीं है। डॉक्टर अतुल कुमार पाल के अध्ययन अवकाश पर जाने के बाद अब तक उनके स्थान पर किसी चिकित्सक की नियुक्ति नहीं की गई है।

जलभराव ने इसे मच्छरों का अड्डा बना दिया

पीएचसी में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। अस्पताल परिसर की दीवारें टूटी हुई हैं, मुख्य द्वार और खिड़कियां जर्जर हो चुकी हैं। परिसर में झाड़ियां, कूड़े के ढेर और जलभराव ने इसे मच्छरों का अड्डा बना दिया है, जिससे मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों का खतरा बना हुआ है। चौंकाने वाली बात यह है कि दवा वितरण कक्ष को शौचालय के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है।


हालात यह हैं कि मरीजों को बैठने तक की सुविधा नहीं है। फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन नागेंद्र कुमार, एएनएम साधना विश्वकर्मा, वार्ड बॉय धर्मेंद्र कुमार और आयुष चिकित्सक डॉ. अवसाफ लारी जैसे नाममात्र के स्टाफ तैनात हैं, जो अक्सर केवल रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर चले जाते हैं।

ग्रामीणों का आरोप है कि समय से दवा नहीं मिलती, और उन्हें निजी क्लीनिकों की महंगी फीस देकर इलाज कराना पड़ता है। मरीजों को जिला अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है, क्योंकि पीएचसी तक पहुंचने वाला रास्ता गड्ढों से भरा और पूरी तरह से कच्चा है, जिस पर एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पाती।

स्थानीय लोगों की मांग:

नियमित डॉक्टर और स्टाफ की तैनाती

अस्पताल भवन की मरम्मत

सफाई व जलनिकासी की व्यवस्था

दवाओं की समय पर आपूर्ति

सड़क मरम्मत एवं एम्बुलेंस सुविधा


प्रशासनिक प्रतिक्रिया:

सीएचसी अधीक्षक संत प्रताप वर्मा से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन नेटवर्क समस्या के चलते बात नहीं हो सकी। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!