TRENDING TAGS :
Gonda News: चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी, मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री पर आरोप
Gonda News: संदीप ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा और श्रम मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को एक प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख की ठगी (photo: social media )
Gonda News: जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम कमालपुर निवासी संदीप कुमार सिंह ने भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री प्रदीप राय पर मैजापुर चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रूपये की अवैध वसूली का सनसनीखेज आरोप लगाया है। संदीप ने मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा और श्रम मंत्री, उत्तर प्रदेश शासन को एक प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित संदीप का कहना है कि 12 अप्रैल 2025 को प्रदीप राय ने मैजापुर चीनी मिल में नौकरी लगवाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये लिए थे, जो उसने अपनी जमीन बेचकर जुटाए थे। लेकिन चार महीने बीतने के बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस किए गए। जब संदीप ने पैसे वापस मांगे तो प्रदीप राय ने उसे और उसके चाचा गैंग बक्श सिंह को गालियाँ दीं और जान से मारने की धमकी दी। प्रदीप राय ने धमकाते हुए यह भी कहा कि उसकी पहुँच सांसद और विधायकों तक है और अगर पैसे दोबारा मांगे,तो पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा देगा।
बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर धन वसूली
संदीप ने अपनी जांच के आधार पर यह भी बताया कि प्रदीप राय और उसके कुछ साथी लंबे समय से इसी तरह गरीब और बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर धन वसूली कर रहे हैं। संदीप ने दावा किया कि इससे पहले भी आम्रप्रकाश तिवारी नामक युवक द्वारा प्रदीप राय के खिलाफ थाना कटरा बाजार में एक मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।
पीड़ित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में क्या ठोस कदम उठाता है और क्या दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होती है,ताकि भविष्य में कोई और बेरोजगार युवा ठगी का शिकार न हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!