×

Gonda News: फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी ठग STF के शिकंजे में

Gonda News: यह गिरोह जनपद बांदा समेत कई जनपदों में मोरंग व बालू खनन से जुड़े कारोबार में लोगों को साझेदार बनाने और पट्टा दिलाने के नाम पर झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता है।

Radheshyam Mishra
Published on: 9 July 2025 9:35 PM IST
Gonda News: फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी ठग STF के शिकंजे में
X

फर्जी दस्तावेजों से करोड़ों की ठगी करने वाला इनामी ठग एसटीएफ के शिकंजे में  (PHOTO: SOCIAL MEDIA )

Gonda News: उतर प्रदेश के गोण्डा जनपद के थाना परसपुर क्षेत्र से जुड़े एक कुख्यात ठग को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने पंजाब के अमृतसर से गिरफ्तार किया है। यह अभियुक्त वर्षों से फरार चल रहा था और विभिन्न जनपदों में खनन पट्टा दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर लोगों से ठगी कर चुका है।

एसटीएफ की प्रयागराज फील्ड इकाई ने सोमवार को हरबीर सिंह उर्फ काके पुत्र स्व. भूपिन्दर सिंह, निवासी ग्राम बसारके, थाना खालड़ा, जिला तरन तारन साहिब, पंजाब (उम्र करीब 45 वर्ष) को अमृतसर के रंजीत एवन्यू क्षेत्र में पार्वती अस्पताल गेट के पास से दबोचा। उसे आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरबीर सिंह एक संगठित गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसमें चन्दन दीक्षित निवासी चित्रकूट और मदन गुप्ता निवासी भोपाल भी शामिल हैं। यह गिरोह जनपद बांदा समेत कई जनपदों में मोरंग व बालू खनन से जुड़े कारोबार में लोगों को साझेदार बनाने और पट्टा दिलाने के नाम पर झांसा देकर मोटी रकम ऐंठता है।

गिरोह रकम हड़पकर फरार हो जाता

फर्जी दस्तावेजों के सहारे लेन-देन कर यह गिरोह रकम हड़पकर फरार हो जाता है। हरबीर सिंह के विरुद्ध प्रदेश के कई जनपदों में गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उससे अन्य मामलों के खुलासे की उम्मीद है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में एसटीएफ प्रयागराज फील्ड इकाई के उपनिरीक्षक गुलजार सिंह, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, रोहित सिंह और अजय कुमार यादव शामिल रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story