TRENDING TAGS :
UP News: अलीगढ़ स्थित मकान में चल रही थी अवैध असलहा फैक्ट्री, यूपी STF ने छापेमारी करके 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
UP News: अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री व इसमें शामिल गिरोह की धड़पकड़ के लिए यूपी STF की टीम तेजी के साथ काम कर रही है।
Aligarh News
UP News: उत्तर प्रदेश में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री व इसमें शामिल गिरोह की धड़पकड़ के लिए यूपी STF की टीम तेजी के साथ काम कर रही है। इसी बीच यूपी STF की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यूपी STF की टीम ने मंगलवार को अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र में चल रही अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है। STF ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा में हथियार व हथियार बनाने की सामग्री को जब्त की है।
मुखबिर की सूचना पर हुई छापेमारी, 3 आरोपी गिरफ्तार
यूपी STF की टीम ने बताया कि इलाके में स्थित एक मकान में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री के संचालन की मुखबिर की ओर से सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर जाकर छापेमारी की तो मौके से अरशद, बबलू और मनोज नाम के 3 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपी फैक्ट्री में अवैध तरीके से तमंचे व अन्य हथियार बना रहे थे। टीम ने छापेमारी कर तमंचे, अधबने असलाह और निर्माण के औजार जब्त किए हैं। STF अधिकारियों ने बताया कि यह फैक्ट्री गैंगों और आपराधिक तत्वों को हथियार सप्लाई करने का केंद्र बन चुकी थी। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से पूछताछ जारी है, जिससे इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।
32 तैयार तमंचे समेत भारी मात्रा में अधबना असलहा बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से 32 बने हुए 315 बोर के तमंचे, 34 बैरल, और 6 अधबने तमंचे बरामद किए। इसके अलावा फैक्ट्री में हथियार निर्माण में प्रयोग होने वाले 03 पीतल की हाफ बॉडी, 02 असेंबलिंग ठिये और विभिन्न तकनीकी औजार भी मिले हैं। इसके साथ ही मौके से वेल्डिंग मशीन (MBI नीले रंग की), ग्राइंडर मशीनें, रेती, पाना, चाबी, स्प्रिंग, चिमटी, छोटे-बड़े हथौड़े, गटका लोहा, पेचकस, और लकड़ी की चाप सहित हथियारों को जोड़ने और तैयार करने का पूरा मैकेनिकल सेटअप जब्त किया गया। टीम ने बताया कि छापेमारी के दौरान 161 पीतल के स्लाइडर/खटका, 5 हैमर, 8 ट्रिगर, 6 इजेक्टर, और 6 साइड लॉक सहित 10 लकड़ी की चाप, छैनी, और लोहे की बारीक तारों के बंडल भी बरामद हुए हैं, जिससे यह साफ है कि यह फैक्ट्री हथियारों के बड़े निर्माण के लिए कार्य कर रही थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge