Hardoi News: समूह योजना के नाम पर धोखाधड़ी, HDFC बैंक मैनेजर समेत पांच पर केस

Hardoi News: पीड़ित ने हरदोई पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है।

Pulkit Sharma
Published on: 1 July 2025 3:37 PM IST
Hardoi News: समूह योजना के नाम पर धोखाधड़ी, HDFC बैंक मैनेजर समेत पांच पर केस
X

एचडीएफसी बैंक मैनेजर समेत पांच पर केस  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में एचडीएफसी बैंक के मैनेजर समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। एक युवक ने बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों पर समूह रोजगार योजना के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने हरदोई पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर सूरज पुत्र राम भरोसे निवासी प्रतापपुर मजरा टिकारी थाना कछौना जनपद हरदोई, रोहित कुमार स्वर्णकार पुत्र रामनरेश निवासी मोकटरा बाजार पुवायाँ जनपद शाहजहांपुर, बैंक मैनेजर एचडीएफसी बैंक सिनेमा चौराहा कोतवाली शहर हरदोई व दो अज्ञात व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस का कहना है कि जल्दी मामले की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैंक मैनेजर पर लगे गंभीर आरोप के बाद प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में हड़कंप मच गया है।हालांकि यह कोई नया मामला नहीं है जब बैंक कर्मियों पर गंभीर आरोप लगे हो। इससे पहले भी कई बार बैंक कर्मियों पर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगा चुके हैं।

कम ब्याज पर ऋण दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी

मामला कछौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वह पोस्ट टिकारी ब्लॉक थाना कछौना तहसील संडीला का है। जहां के रहने वाले रामकुमार पुत्र धनई ने हरदोई एचडीएफसी बैंक सिनेमा चौराहे के बैंक मैनेजर समेत पांच लोगों पर गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में रामकुमार ने बताया कि विपक्षीगणों द्वारा ग्राम समूह रोजगार योजना में कम ब्याज दर पर ऋण दिलाने का हवाला देकर एचडीएफसी बैंक हरदोई में खाता खुलवाया। खाता खुलवाते समय विपक्षीगणों द्वारा एक-एक मोबाइल सिम भी दिया और कहा कि इस सिम को अपने मोबाइल में डाल लो यह खाता केवल ऋण हेतु है इसलिए नई सिम नंबर से खाता खुलेंगे व वेरीफाई होंगे।

खाता खोलने के बाद उक्त सिम कार्ड को विपक्षियों द्वारा वापस ले लिया। विपक्षीगणों द्वारा खाता खुलवाने के बाद खाते का मिला एटीएम यह कहते हुए अपने पास ले लिया कि अभी अपडेट होने हैं। जिसके बाद आपस में जालसाजी छलकपट करके उसके खाते में से लाखों रुपए का लेनदेन कर दिया ,जिसकी जानकारी प्रार्थी को मोबाइल में समूह के एक व्यक्ति के मोबाइल पर मैसेज आने पर पता चला।

रामकुमार ने बताया कि बैंक से संपर्क कर जब खाता बंद करना चाहा तब तक लाखों रुपए का लेनदेन हो चुका था। इस संबंध में जब विपक्षीगणों से वार्ता की तो उसमें से एक ने बताया कि तुम लोगों की सिविल देखी जा रही है। इसके कुछ समय बाद एक प्रपत्र अंतर्गत धारा 169/94 बीएनएस मुकदमा संख्या 1/ 24 धारा 420 आईपीसी थाना ऊखीमठ जनपद रुद्रप्रयाग उत्तराखंड से नोटिस प्रस्तुत हुआ है। जिसमे लिखा है कि नोटिक प्राप्त नोटिस में तीन दिवस के अंदर उपस्थित होने की बात को कहा गया है। पीड़ित ने अब हरदोई पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कछौना कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में कार्रवाई भी की जाएगी।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!