Etawah News: कथावाचकों ने बनवाया फर्जी आधार कार्ड! दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा

Etawah News: इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं कथावाचकों के खिलाफ भी बकेवर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 26 Jun 2025 3:21 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में कथावाचक पिटाई मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं कथावाचकों के खिलाफ भी बकेवर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। दोनों कथावाचकों पर जाति छुपाकर धोखाधड़ी करने, फर्जी आधार कार्ड बनवाने का मामला दर्ज किया गया है। दोनों कथावाचकों के पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।

कथावाचक मामले में वायरल हुआ था वीडियो

इटावा में इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें कथावाचक मुकुटमणि यादव और संत सिंह यादव से ग्रामीण उनकी जाति को को लेकर सवाल कर रहे हैं। जब ग्रामीणों ने कथावाचकों ने उनकी जाति को लेकर पूछा तो वह स्पष्ट रूप से कुछ भी बोल नहीं सके। काफी देर बाद उन्होंने अपनी जाति बतायी। जिसके बाद ग्रामीणों ने कहा कि अगर वह पहले ही सच बता देते तो मामला बढ़ता ही नहीं। लेकिन दोनों झूठ बोलकर कथा कह रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि यदि कथावाचकों ने पहले ही अपनी जाति बता दी होती तो इतना बवाल ही नहीं होता। जाति छुपाने पर ही यह सब हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जब कथावाचकों से उनकी जाति पूछी गयी तो उन्होंने खुद को ब्राह्मण बताया था।

यहीं नहीं उनके पास से जो आधार कार्ड मिले। उनमें कथावाचकों के नाम के साथ अग्निहोत्री लिखा गया था। उल्लेखनीय है कि बीते 21 जून को इटावा के दांदरपुर गांव में मुकुटमणि यादव और संत सिंह यादव भागवत कथा सुनाने आए थे। लेकिन जाति छुपाने के आरोप में ग्रामीण भड़क गये और उनकी चोटी काट दी और सिर भी मुंडवा दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस मामले में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक महिला ने कथावाचकों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!