TRENDING TAGS :
Gonda News: गांव के रास्ते की बदहाली: कीचड़ में फंसी जनजीवन की रफ्तार, विकास से कोसों दूर ग्रामीण
Gonda News: कच्चे रास्तों पर जगह-जगह पानी भर जाने से कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
गांव के रास्ते की बदहाली (photo: social media )
Gonda News: यूपी के जनपद गोंडा के कटरा बाजार, विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत कोटिया मदारा का माजरा अशोकवापुर गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। सबसे बड़ी समस्या है गांवों के मुख्य रास्तों की बदहाली। बरसात के दिनों में यह समस्या और भयावह हो जाती है।
कच्चे रास्तों पर जगह-जगह पानी भर जाने से कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है, जिससे राहगीरों का निकलना मुश्किल हो जाता है। गांव के बच्चे स्कूल जाने में फिसलते -गिरते हैं, वहीं बीमार लोगों को अस्पताल तक पहुंचाना ग्रामीणों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। ट्रैक्टर और छोटे वाहन तक कीचड़ में धंस जाते हैं।
बीडीओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायते की गई
ग्रामीण राम करन,रवि प्रकाश,सुनीता देवी का कहना है कि कई बार इस संबंध में बीडीओ व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायते की गई है। आश्वासन तो हर बार मिलता है,बावजूद आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता सड़क बनाने का वादा तो करते हैं, लेकिन जीतने के बाद वादे धरे रह जाते हैं।
ग्रामीण राजेश,हरीश और अनिल का कहना है कि पांच साल गांव की सरकार काबिज रहीं, लेकिन गलियां कच्ची ही रह गईं। सफाई के अभाव में नालियां कीचड़ से भर चुकी हैं, जिससे नालियों में गंदगी उफन रही हैं। निजी शौचालय अधूरे होने से ग्रामीण खेतों में दौड़ते हैं।
ग्राम पंचायत क्षेत्र में बनाए गए निजी शौचालय कुछ बने हैं तो कुछ अधूरे पड़े हैं, जिसे ग्रामीण सुबह और शाम खुले में दौड़ भरते नजर आते हैं। गांव का तालाब भी बदहाल है। सफाई नहीं होने और अतिक्रमण होने से इसका वजूद खतरे में हैं। गर्मी में सरकारी हैंडपंप ठीक नहीं हो सके हैं।
रास्ता आज भी विकास से कोसों दूर
बताते हैं कि "गांव तथा मजरे का रास्ता आज भी विकास से कोसों दूर है। यहां आने-जाने वाले लोग परेशान रहते हैं।" ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि गांव का जीवन भी मुख्यधारा से जुड़ सके और लोग कीचड़ व परेशानियों से निजात पा सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!