TRENDING TAGS :
Mathura News: गांव कुरकन्दा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Mathura News: मथुरा के फरह ब्लॉक का गांव कुरकन्दा महीनों से जलभराव और गंदगी से जूझ रहा है। 5 फीट पानी भरने से एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही।
गांव कुरकन्दा में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त (Photo- Newstrack)
Mathura News: मथुरा के फरह ब्लॉक का गांव कुरकन्दा महीनों से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है। मुख्य मार्ग पर करीब 5 फीट पानी भरा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही। ग्रामीणों ने स्वयं मिट्टी भरकर रास्ता बनाया, लेकिन प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
जिला मथुरा विकासखंड फरह के अंतर्गत आने वाला गांव कुरकन्दा एक ऐसा गांव है जहां के मुख्य मार्ग पर कई महीनो से गंदगी और जल भराव देखा जा रहा है। गांव के मुख्य मार्ग पर करीब 5 फीट तक जल भराव है। गांव कुरकन्दा का मुख्य मार्ग एक ऐसा मार्ग है जो कि दर्जनों गांव को जोड़ता है। गांव के बच्चे बूढ़े और जवान और गांव की महिलाएं गंदगी और जल भराव में होकर निकलने को मजबूर हैं।
चुनाव के मौसम में याद आता है कि कोई गांव कुरकन्दा है
जिन ग्रामीणों के पास अपने खुद के वहान है वह ग्रामीण बाजार जाने के लिए 15 किलोमीटर घूम कर जाने को मजबूर हैं शासन प्रशासन का नहीं है। कोई ध्यान ब्लॉक फरह मैं आने वाला गांव कुरकन्दा एक ऐसा गांव है जो कि ग्राम प्रधान और क्षेत्रीय विधायक और मंत्री और सांसद सबको यह गांव चुनावी दौर में याद आता है कि मथुरा जिले में कोई गांव कुरकन्दा है। बीच में किसी को इस गांव की याद नहीं आती गुरुवार सुबह गांव कुरकन्दा से कदम खंडी आश्रम को जाने वाला कच्चा रास्ता पर भी पैदल निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं था ग्रामीणों ने कदमखंडी के रास्ते पर प्लास्टिक के कट्टों में मिट्टी भर भर कर पैदल निकलने के लिए रास्ते को सुचारू किया इस समय गांव की ऐसी हालत बनी हुई है।
मुख्य मार्ग पर करीब 5 फीट पानी भरा
अगर किसी व्यक्ति की तबीयत खराब हो जाए तो एंबुलेंस भी नहीं आ सकती अगर किसी व्यक्ति की किसी बीमारी के कारण मृत्यु हो जाए तो शमशान जाने के लिए कोई पर्याप्त रास्ता नहीं है गंदगी और जल भराव के चलते गांव के नन्हे मुन्ने बच्चे स्कूल भी नहीं जा सकते बच्चों का हो रहा है भविष्य खराब जानकारी देते हुए टिंकी ने क्या कुछ बताया सुनिए उन्हीं की जुवानी मथुरा के फरह ब्लॉक का गांव कुरकन्दा महीनों से जलभराव और गंदगी की समस्या से जूझ रहा है।
मुख्य मार्ग पर करीब 5 फीट पानी भरा है, जिससे बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही। ग्रामीणों ने स्वयं मिट्टी भरकर रास्ता बनाया, लेकिन प्रशासन ने अब तक ध्यान नहीं दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!