Mathura News: बाढ़ के पानी से पच्चास प्रतिशत गाँव हुआ जल मग्न

Mathura News: गाँव में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खान-पान, रहन-सहन, बिजली और पानी की सभी सुविधाएँ ठप हो चुकी हैं।

Amit Sharma
Published on: 8 Sept 2025 6:47 PM IST
X

Mathura News: मथुरा जनपद के रिफाइनरी क्षेत्र के गाँव आंबला सुल्तानपुर में यमुना नदी के पानी से बाढ़ आ गई है। गाँव के चारों तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। न कोई गाँव के अंदर जा पा रहा है और न ही बाहर आ पा रहा है। पशु, जीव-जंतु सहित सभी लोग परेशान हैं। महिलाएँ, बुजुर्ग और बच्चे सभी अपने घरों में कैद हो चुके हैं। पानी का स्तर कम से कम 3 फुट तक गाँव के अंदर घरों में प्रवेश कर चुका है।

वहीं, गाँव में पानी भर जाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खान-पान, रहन-सहन, बिजली और पानी की सभी सुविधाएँ ठप हो चुकी हैं। शासन-प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की कोई मदद ग्रामीणों को उपलब्ध नहीं कराई गई है।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पिछले एक सप्ताह से अपने घरों की छतों पर कैद हैं। खाने-पीने की समस्या गंभीर हो गई है। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। हम लोग काम के लिए घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। कब तक घर में बैठकर खा सकते हैं? हम बहुत परेशान हैं।

कोई व्यवस्था नहीं की जा रही

शासन-प्रशासन और पुलिस द्वारा यहाँ किसी भी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। खाने-पीने की समस्या बहुत विकराल रूप ले चुकी है।

वहीं, ग्रामीणों का गुस्सा ग्राम प्रधान राजकुमार के खिलाफ फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि हर बार गाँव में पानी निकासी का कार्य किया जाता था, पर इस बार ग्राम प्रधान राजकुमार ने कोई भी निकासी कार्य नहीं कराया। इससे और भी अधिक पानी भर गया। न कोई कार्य कराया गया, न ही कोई नाली या खरंजा बनवाया गया।


निजी खर्चे पर पानी ला रहे

गाँव के युवक जयप्रकाश रावत ने बताया कि हम लोग लगातार प्रशासन को जानकारी दे रहे हैं और बाहर से टैंकर द्वारा अपने निजी खर्चे पर पानी ला रहे हैं। हम गाँव में घर-घर पानी पहुँचाने का काम कर रहे हैं। जितना हमसे हो पा रहा है, उतना निजी खर्चे पर जनता की सेवा कर रहे हैं।



1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!