TRENDING TAGS :
Mathura News: गोवर्धन के सकरावा गांव में दो दिन की बारिश बनी मुसीबत, मकानों में दरारें, हादसे का खतरा बढ़ा
Mathura News: ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सकरावा के पास स्थित राजवा पुलिया और नालों की सफाई कर दी जाती तथा कुलवी को खुला छोड़ दिया जाता, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
Mathura News
Mathura News: मथुरा गोवर्धन क्षेत्र के सकरावा गांव में बीते दो दिनों से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बारिश के कारण गांव के कई मकानों में पानी का रिसाव होने लगा है, जिससे दीवारों में नमी भर गई है और उनमें दरारें पड़ गई हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि एक मकान पूरी तरह गिर गया है। इससे गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सकरावा के पास स्थित राजवा पुलिया और नालों की सफाई कर दी जाती तथा कुलवी को खुला छोड़ दिया जाता, तो आज यह स्थिति उत्पन्न नहीं होती। ग्रामीणों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर वे पूर्व में कई बार एसडीएम से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने कोई संज्ञान नहीं लिया।स्थानीय निवासी बताते हैं कि बारिश के दिनों में लोग दरारों वाले मकानों में ही रहकर जीवन यापन कर रहे हैं, जो किसी भी वक्त बड़ा हादसा बन सकता है। स्थिति यह है कि कई घरों की दीवारों में इतनी गंभीर दरारें आ गई हैं कि वे गिरने की कगार पर हैं।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने जानबूझकर पुलिया क्षेत्र में मिट्टी डलवाकर कुलवी को बंद करवा दिया है। इससे नीम गांव से आने वाला बारिश का पानी सकरावा में ही रुक रहा है, जिससे जलभराव की स्थिति बनी हुई है।ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से पुलिया क्षेत्र से मिट्टी हटवाकर कुलवी को पुनः चालू किया जाए, ताकि पानी का प्रवाह सुचारु हो सके और कोई बड़ी दुर्घटना न हो। लगातार हो रही बारिश के कारण खतरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी प्रशासन ने अनदेखी की, तो भविष्य में बड़ी जनहानि हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!