Gonda News: करनैलगंज का नाम बदलकर ‘सूकर खेत’ करने की उठी मांग

Gonda News: अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति ने विधायक अजय सिंह को सौंपा ज्ञापन, कहा—करनैलगंज का नाम सूकर खेत किया जाए, यही क्षेत्र की प्राचीन पहचान है।

Radheshyam Mishra
Published on: 27 Oct 2025 9:09 PM IST
Raised demand to change Karnailganjs name to Sukar Khet
X

करनैलगंज का नाम बदलकर ‘सूकर खेत’ करने की उठी मांग (Photo- Newstrack)

Gonda News: अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने करनैलगंज के विधायक अजय कुमार सिंह से भेंट कर ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं जनभावनाओं से जुड़े विषय “करनैलगंज का नाम परिवर्तन” के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि करनैलगंज का नाम अंग्रेज़ी शासनकाल में सन् 1853 में तत्कालीन ब्रिटिश अधिकारी कर्नल विंग फील्ड के नाम पर रखा गया था, जो इस क्षेत्र की ऐतिहासिक गरिमा से मेल नहीं खाता।

समिति ने कहा कि यह भूमि प्राचीन काल से “सूकर खेत” के नाम से प्रसिद्ध रही है, जिसकी सांस्कृतिक विरासत, पौराणिक परंपरा और धार्मिक महत्व सर्वविदित है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि “सूकर खेत” का उल्लेख स्थानीय लोककथाओं, पुरातात्त्विक साक्ष्यों तथा लोकजीवन में आज भी जीवंत रूप से मिलता है। ऐसे में “करनैलगंज” नाम इस भूमि की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान के अनुरूप नहीं है।

स्थानीय जनता भी सर्वसम्मति से इस नाम को “सूकर खेत” के रूप में पुनः स्थापित करने की मांग कर रही है। ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में अवध संस्कृति उत्कर्ष समिति भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व निजी सचिव गृह राज्य मंत्री भारत सरकार राजेश सिंह, डॉ. संत शरण त्रिपाठी ‘संत’, कोषाध्यक्ष नारायण तिवारी, केंद्रीय प्रतिनिधि सुनील कुमार सिंह तथा आदर्श तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश कुमार सिंह ने कहा कि अवध की सांस्कृतिक अस्मिता को पुनर्जीवित करना संस्था का मूल उद्देश्य है। “सूकर खेत” नाम केवल एक भू-भाग की पहचान नहीं, बल्कि अवध की गौरवशाली परंपरा और भारतीय संस्कृति की जड़ों का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी निश्चित ही जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय को शीघ्र मूर्त रूप देंगे।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!