TRENDING TAGS :
Gonda News : श्रीराम जानकी मंदिर द्वार पर कूड़े का ढेर, श्रद्धालु आक्रोशित, डीएम से शिकायत
Gonda News : दीपावली से पहले श्रीराम जानकी मंदिर के बाहर कूड़े के ढेर से श्रद्धालु नाराज़, सफाई को लेकर प्रशासन से की शिकायत।
Shri Ram Janki Temple ( Image From Social Media )
Gonda News : जिले के छपिया विकासखंड की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत रानीजोत के मसकनवां कस्बे में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने प्राचीन श्रीराम जानकी मंदिर के मुख्य द्वार पर कूड़े-करकट का ढेर जमा होने से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश है।त्रिस्तरीय पंचायत समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न कौशल द्वारा लगवायी गई कूड़ा उठाने वाली ठेली बीते एक सप्ताह से मंदिर द्वार पर ही खड़ी है। इस वजह से कूड़ा सड़क पर फैलकर बदबू और गंदगी फैला रहा है, जिससे मंदिर मार्ग अवरुद्ध हो गया है और भक्तों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है।
ग्राम पंचायत सदस्य व स्थानीय व्यापारी बद्री प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को लिखित शिकायत देकर तत्काल सफाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि दीपावली जैसे स्वच्छता के प्रतीक पर्व से पहले मंदिर परिसर की सफाई अत्यंत आवश्यक है।बावजूद इसके कि मसकनवां कस्बा ओडीएफ प्लस ग्राम पंचायत घोषित है और स्वच्छता के लिए पर्याप्त बजट आवंटित हुआ है, सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेली हटाने के लिए कई बार अध्यक्ष से अनुरोध किया गया, लेकिन वे टकराव की स्थिति में आ जाते हैं। पंचायत सचिव रुचि शुक्ला से भी शिकायत की गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।शिकायतकर्ता ने प्रशासन से आग्रह किया है कि मंदिर की पवित्रता और श्रद्धालुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए तत्काल हस्तक्षेप कर गंदगी हटवाई जाए। मंदिर प्रबंधन समिति ने भी जिला प्रशासन से शीघ्र सफाई कराने की मांग की है।यह स्थिति न सिर्फ धार्मिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचा रही है, बल्कि मसकनवां कस्बे की छवि को भी खराब कर रही है। श्रद्धालुओं को उम्मीद है कि दीपावली से पहले मंदिर द्वार स्वच्छ हो जाएगा, जिससे वे बिना किसी बाधा के दर्शन कर सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!