Kannauj News: सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दो दिवसीय भव्य झाँकी और दिव्य श्रृंगार का हुआ आयोजन, खुले बाबा की झांकी के पट

Kannauj News: कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दो दिवसीय भव्य श्रृंगार और झाँकी का आयोजन किया जा रहा है।

Pankaj Srivastava
Published on: 11 Aug 2025 10:27 PM IST
Two-day grand jhankee and divine shringar held at Siddha Peeth Baba Gaurishankar Temple
X

सिद्ध पीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दो दिवसीय भव्य झाँकी और दिव्य श्रृंगार का हुआ आयोजन, खुले बाबा की झांकी के पट (Photo- Newstrack)

Kannauj News: कन्नौज शहर में स्थित सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में भव्य झांकी के पट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा के दर्शन करने के लिए आगे बढ़े, मंदिर समिति की सुचार व्यवस्था के कारण सभी ने भगवान भोलेनाथ की झांकी को क्रम बार लाइन लगाकर एक-एक कर देखा और बाबा की झांकी के दिव्य दर्शन किए। मंदिर समिति अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव उर्फ शिब्बू भइया ने बताया कि आज बाबा का भव्य श्रृंगार आज और कल है।


सावन के तुरंत बाद जो द्विज पढ़ती है तिथि उसमें बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाता है। भीड़ अच्छी खासी है, झंाकी जब बंद थी उससे पहले ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हो गई थी। और शाम साढ़े सात बजे आरती के साथ बाबा की झांकी के दर्शन किए गए। भीड़ बराबर बढ़ रही है, कल भी इसी तरह से झांकी होगी लेकिन झांकी का स्वरूप बदल जाएगा। आज जो स्वरूप बाबा का है वह कल दूसरा होगा।

बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज भोलेनाथ का हुआ भव्य श्रृंगार

कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में दो दिवसीय भव्य श्रृंगार और झाँकी का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर आज मंदिर की साज सज्जा की जा रही है और भव्य श्रृंगार किया गया है। भगवान श्री गणेश के मंदिर की भी झांकी को सजाया गया है, जिसके भव्य दर्शन सबसे पहले देख रहे है, इसी तरह से आज सोमवार को पहली झांकी और बाबा के श्रृंगार के दर्शन संध्या आरती के बाद किए जाएंगे।

मंदिर पुजारी अनिरूद्ध दीक्षित ने बताया कि आज हमारे यहां श्रावण मास के बाद बाबा का भव्य श्रंगार होता है, उसी की तैयारी हो रही हैं सांय काल बाबा की आरती के बाद बाबा के पट खोले जाएंगे। आरती सांय को 7: 30 बजे होगी और उसके बाद पट खोले जाएंगे। भीड़ भी ज्यादा होगी। सोमवार को सुबह से भक्त भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचने लगे। भगवान शिव के दर्शन करने के बाद भक्तों ने आज सोमवार के दिन ठंडे मौसम का भी आनंद लिया। भक्त दूर-दूर से दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचे जहां बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना की। इस दौरान सोमवार सुबह 9 बजे गुरसहायगंज क्षेत्र से भोलेनाथ के मंदिर में दर्शन करने पहुंची भक्त आरती ने बताया कि मंदिर में ऐसे ही आते हैं सब लोग, भगवान बुलाते हैं, तो आते हैं सब लोग मन्नत मांगने पूजा करने और कुछ नही।


कन्नौज के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज मनाया जा रहा है वार्षिकोत्सव

कन्नौज शहर के सिद्धपीठ बाबा गौरीशंकर मंदिर में आज से दो दिवसीय वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। जिसको लेकर बाबा की भव्य झंाकी की जाएगी जिसमें मंदिर की साज सज्जा की जा रही है। जिसकी तैयारियां जोरों से की जा रही है। मंदिर में साज सज्जा कर रहे संजय शर्मा ने बताया कि यह बाबा का गौरीशंकर जी महाराज का वार्षिकोत्सव है, हरसाल होता है दो दिवसीय होता है, जैसे आज है सोमवार और मंगलवार को है। शाम को 8 बजे आरती के साथ झांकी होगी, उसी की तैयारियां चल रही है, सब बाहर से आए हुए है कलाकार जो कार्य कर रहे है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!