TRENDING TAGS :
Lucknow News: कैसरबाग को मिलेगा नया हेरिटेज लुक! रोशन जैकब ने अफसरों को दिए फील्ड में उतरने के निर्देश
Lucknow News: लखनऊ के ऐतिहासिक कैसरबाग को हेरिटेज जोन के रूप में नया लुक देने की तेज हुई कवायद के बीच मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि सेकेंड फेस के सभी कार्य बिना देरी शुरू हों।
कैसरबाग को मिलेगा नया हेरिटेज लुक (Photo: Newstrack.com)
Lucknow News: मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब के नेतृत्व में कैसरबाग के कायाकल्प का नया खाका तैयार किया गया है। हेरिटेज लुक के साथ साफ-सुथरी और स्मार्ट व्यवस्था का वादा अब जमीनी कार्यवाही में बदलता दिख रहा है। शहरवासियों को जल्द ही बदला हुआ कैसरबाग नजर आएगा। लखनऊ के ऐतिहासिक कैसरबाग को हेरिटेज जोन के रूप में नया लुक देने की तेज हुई कवायद के बीच मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षा बैठक में साफ निर्देश दिए गए कि सेकेंड फेस के सभी कार्य बिना देरी शुरू हों।
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत फ्लोरिंग, फसाड लाइटिंग, साइनेज, सीसीटीवी और अंडरग्राउंड केबलिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा करने की बात कही गई। रोशन जैकब ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे फील्ड में जाकर खुद हालात देखें और समाधान लागू करें। खासतौर पर जलभराव, सीवर खराबी और ट्रैफिक अव्यवस्था पर कड़ा रुख अपनाते हुए 15 दिन का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाने का एलान किया गया।
कैसरबाग का कायाकल्प शुरू! शहर को मिलेगा नया हेरिटेज टच
समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि कैसरबाग के सेकंड फेस में डेंटिंग-पेंटिंग, फुटपाथ फ्लोरिंग, दुकानों की साइनेज, फसाड लाइटिंग और रोटरी के अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य प्रस्तावित है। मंडलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि पूरे क्षेत्र में एकरूपता और हेरिटेज सौंदर्यबोध को बरकरार रखते हुए हर काम समय पर पूरा किया जाए।
सीवर टूटने और जलभराव पर मंडलायुक्त सख्त
बैठक में जब जलभराव की समस्या सामने आई तो मंडलायुक्त ने जलकल विभाग को जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी नाले या सीवर क्षतिग्रस्त हैं, उन्हें प्राथमिकता पर ठीक कराया जाए ताकि बारिश के मौसम में कोई भी स्थान जलमग्न न हो। इसके साथ ही कैसरबाग चौराहे और वी-मार्ट के पास लगे पुराने बिजली खंभों, ट्रांसफॉर्मरों और तारों को लेकर लेसा व टेलीकॉम विभाग को फील्ड निरीक्षण कर अवरोधक ढांचों को शिफ्ट करने के निर्देश मिले हैं। मंडलायुक्त ने कहा कि इससे न केवल सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि यातायात में भी आसानी होगी।
CCTV व स्पीकर को बनाया जाएगा पूरी तरह क्रियाशील
स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए कैमरे और स्पीकर्स की कार्यशीलता पर भी सवाल उठे। इस पर मंडलायुक्त ने कहा कि सभी उपकरणों की फंक्शनल स्थिति की जांच कराई जाए और जहां भी डिवाइस खराब हैं उन्हें तुरंत रिपेयर कराया जाए ताकि निगरानी सिस्टम प्रभावी रह सके। इसके अलावा कैसरबाग चौराहे पर लगी बड़ी रोटरी को छोटा कर नया जंक्शन डिजाइन तैयार करने के निर्देश लखनऊ विकास प्राधिकरण को दिए गए हैं। यदि कोई ट्रैफिक सिग्नल लाइट निष्क्रिय है तो उसे हटाया जाए ताकि चौराहा क्लीन और क्लियर रहे। इसके साथ ही सिटी ट्रांसपोर्ट विभाग को रूट चार्ट के मुताबिक बस संचालन सुनिश्चित करने और तय स्थानों के बाहर खड़ी बसों पर पेनल्टी लगाने के आदेश भी दिए गए।
टेंपो-टैक्सी वालों पर चलेगा डंडा, कल से 15 दिन का अभियान
आरटीओ और पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वे कल से 15 दिन का प्रवर्तन अभियान शुरू करें। इसमें चौराहे पर अवैध रूप से खड़े होने वाले टेंपो, टैक्सी और बैटरी रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्त चालान व कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!