TRENDING TAGS :
Gonda News: गोपाल ग्राम में दिखाया गया पीएम किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण, किसानों ने जताई खुशी
Gonda News:गोंडा जिले के विकासखंड परसपुर अंतर्गत ग्राम गोपाल ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
गोपाल ग्राम में दिखाया गया पीएम किसान सम्मान निधि का लाइव प्रसारण, किसानों ने जताई खुशी (Photo- Newstrack)
Gonda News: गोंडा, 2 अगस्त 2025: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी से देशभर के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी गई। इस अवसर पर गोंडा जिले के विकासखंड परसपुर अंतर्गत ग्राम गोपाल ग्राम स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां प्रधानमंत्री के भाषण का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय और नानाजी देशमुख के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य रेनू दूबे, और महामंत्री रवि दूबे मौजूद रहे। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने सरकार की इस योजना को किसान सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ी पहल बताया।
कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष चंद्रमणि त्रिपाठी, वैज्ञानिक सुधांशु, आशीष, हरपाल सिंह, और राहुल ने प्रधानमंत्री के संदेश को विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में देवीपाटन मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक लोकेन्द्र सिंह, उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर, तथा परसपुर के सहायक विकास अधिकारी (कृषि) डॉ. अनूप सिंह चौहान भी शामिल रहे।
स्थानीय किसान रविशंकर, शिवकांत, राजेश, भानु, बलजीत सिंह और दिनेश ने बताया कि उन्हें इस योजना की 20वीं किस्त समय पर प्राप्त हुई है, जिससे उनकी खेती के लिए जरूरी खरीदारी करना संभव हो सका। किसानों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को उत्साहपूर्वक सुना और सरकार के प्रति आभार जताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!