Jhansi News: किसानों के लिए राहत की नई किस्त: पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

Jhansi News: कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के बहुउद्देश्यीय सभागार में किया गया, जहां तीन ग्रामों के 150 से अधिक किसान मौजूद रहे।

Gaurav kushwaha
Published on: 2 Aug 2025 7:26 PM IST
Jhansi News: किसानों के लिए राहत की नई किस्त: पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त
X

किसानों के लिए राहत की नई किस्त: पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त   (photo: social media )

Jhansi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी के सेवापुरी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त का शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक मौके पर देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को सीधे उनके खातों में ₹20,500 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी के बहुउद्देश्यीय सभागार में किया गया, जहां तीन ग्रामों के 150 से अधिक किसान मौजूद रहे।

"बीज से बाजार तक, किसान के साथ सरकार"

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार किसानों के जीवन में समृद्धि लाने के लिए बीज से लेकर बाजार तक हर कदम पर साथ खड़ी है। यह योजना किसानों की आर्थिक आत्मनिर्भरता की रीढ़ बन चुकी है।

कुलपति बोले: यह किसानों के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक पहल

रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा –

"यह योजना न केवल किसानों को त्वरित वित्तीय सहायता देती है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा भी देती है। हमारा प्रयास है कि किसानों को वैज्ञानिक समाधान व तकनीकी ज्ञान देकर कृषि को और अधिक लाभकारी बनाया जाए।"

विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और अधिकारियों की भागीदारी

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और वैज्ञानिक मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से:

डॉ. एस.के. चतुर्वेदी (निदेशक, शोध)

डॉ. आर.के. सिंह (अधिष्ठाता, कृषि संकाय)

डॉ. मनीष श्रीवास्तव (अधिष्ठाता, उद्यानिकी एवं वानिकी)

डॉ. एस.एस. कुशवाह (कुलसचिव)

डॉ. सुशील कुमार सिंह (संयोजक एवं निदेशक, प्रसार शिक्षा)

किसानों से आह्वान: योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं

कार्यक्रम के समापन पर डॉ. सुशील कुमार सिंह ने सभी किसानों से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और वैज्ञानिक खेती के तरीकों को अपनाकर खेती को लाभकारी बनाएं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!