TRENDING TAGS :
Kannauj News: पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त में 2.51 लाख किसानों को मिले ₹50 करोड़ से अधिक, मंत्री असीम अरुण ने नई तकनीकों को अपनाने पर दिया जोर
Kannauj News: मंत्री असीम अरुण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी से दिए गए संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और कहा कि “यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम किसानों को यह आर्थिक संबल दे पा रहे हैं।
Kannauj News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के शुभारंभ पर कन्नौज जिले के 2,51,315 किसानों को ₹50 करोड़ 26 लाख 30 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके बैंक खातों में अंतरित की गई। इस अवसर पर समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने विकास भवन स्थित हर्षवर्धन सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री किसान उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।
मंत्री असीम अरुण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काशी से दिए गए संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और कहा कि “यह हम सभी का सौभाग्य है कि हम किसानों को यह आर्थिक संबल दे पा रहे हैं।” उन्होंने कहा कि कन्नौज की धरती मां अन्नपूर्णा की आराधना करने वाली है और यहां के किसान मेहनती, जागरूक और नवाचार के प्रति सजग हैं।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की यह धनराशि बीज, खाद, और अन्य कृषि उपयोगी सामग्री की खरीद में किसानों की सहायता करेगी। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी पालन जैसी वैकल्पिक कृषि गतिविधियों को अपनाने की सलाह दी और कहा कि अब समय है कि हम कृषि को उद्योग का रूप दें।
उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा
मंत्री ने किसानों को पॉलीहाउस खेती, मशरूम उत्पादन, तथा हाइड्रोपोनिक्स जैसी उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि ये तकनीकें अब उत्तर प्रदेश में भी सफल हो रही हैं और कन्नौज को इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने किसानों से अपील की कि जिनकी KYC अधूरी है, वे जल्द से जल्द अपने बैंक में जाकर KYC अपडेट कराएं ताकि भविष्य की किस्तों का लाभ न रुके। “हम गांव-गांव जाकर कैम्प लगा रहे हैं, हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र किसान योजना से वंचित न रहे,” उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति पर जानकारी ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!