Shravasthi News: पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त में 1.65 लाख किसानों को मिले ₹33.76 करोड़

Shravasthi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से वर्चुअल रूप से इस किस्त का शुभारंभ किया, जिसके तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि जारी की गई।

Radheshyam Mishra
Published on: 2 Aug 2025 6:55 PM IST (Updated on: 2 Aug 2025 6:56 PM IST)
1.65 lakh farmers got ₹33.76 crore in 20th installment of PM Kisan Samman Nidhi
X

पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त में 1.65 लाख किसानों को मिले ₹33.76 करोड़ (Photo- Newstrack)

Shravasthi News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत जनपद श्रावस्ती के 1 लाख 65 हजार 38 किसानों के बैंक खातों में कुल ₹33 करोड़ 76 हजार की धनराशि स्थानांतरित की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से वर्चुअल रूप से इस किस्त का शुभारंभ किया, जिसके तहत देशभर के 9.7 करोड़ किसानों को ₹20,500 करोड़ की राशि जारी की गई।

जनपद स्तर पर यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया, जिसका उद्घाटन विधायक रामफेरन पाण्डेय, जिलाध्यक्ष डॉ. मिश्रीलाल वर्मा, जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित किसानों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन देखा और सुना।

विधायक रामफेरन पाण्डेय ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें किसानों के हित में लगातार योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत सीधे खातों में धनराशि भेजना किसानों के आत्मबल को बढ़ाता है।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि यह योजना किसानों को वर्ष में ₹6,000 की आर्थिक सहायता देती है, जो हर चार महीने पर ₹2,000 की तीन किस्तों में मिलती है। यह राशि बीज, खाद और कृषि उपकरणों की खरीद में मदद करती है।

कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक सुरेन्द्र चन्द्र चौधरी ने उपस्थित किसानों को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि तोरिया (लाही) फसल के लिए बीज मिनीकिट निःशुल्क वितरण हेतु 15 अगस्त 2025 तक agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। चयन ऑनलाइन लॉटरी के माध्यम से होगा और बीज किट राजकीय बीज भंडारों से POS मशीन के माध्यम से वितरित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी रामसमुझ, जिला कृषि अधिकारी अनिल प्रसाद मिश्र, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकगण, अन्य अधिकारी, कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!