TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: CM योगी ने किया देश के दूसरे हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण, बोले-कार्बन उत्सर्जन जीरो पर लाना जरूरी
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भोजन कोयला और लकड़ी पर बनता था। फेफड़े खराब होने के साथ नेत्र खराब होने की संभावना इस गैस नहीं रहेगी।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में टोरेंट ग्रुप द्वारा स्थापित देश के दूसरे हाइड्रोजन प्लांट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हाइड्रोजन प्लांट बेहद अहम है। यह यूपी का पहला और देश का दूसरा प्लांट है। अगर जीव सृष्टि को बचाना है तो कार्बन उत्सर्जन जीरो पर लाना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले भोजन कोयला और लकड़ी पर बनता था। फेफड़े खराब होने के साथ नेत्र खराब होने की संभावना इस गैस नहीं रहेगी। लेकिन अब हेल्थ फ्रैंडली ऊर्जा का दौर है। योगी ने कहा कि पहले स्ट्रीट लाइट लगती तो कार्बन उत्सर्जन होता था। ऊर्जा की खपत भी अधिक होती थी। अब एलईडी स्ट्रीट लाइट से दुधिया रोशनी होती है। बिजली खपत भी कम होती है। कार्बन उत्सर्जन भी न्यूनतम हो चुकी है।
योगी ने कहा कि अभी कोयला और पानी से बिजली बनती है। बिजली के अन्य स्रोतों के लिए पर काम हो रहा है। भविष्य की ऊर्जा पर गोरखपुर में काम हो रहा है। हाइड्रोजन एनर्जी से प्रदूषण मुक्त ऊर्जा मिलेगी। इसकी सीएनजी के साथ मिश्रण किया जाएगा। योगी ने कहा कि जल में हाइड्रोजन की मात्रा दो है, ऑक्सीजन की एक है। इन्द्र भगवान भी इसे लेकर खुश हैं। अभी यह ऊर्जा महंगी है, भविष्य में सस्ती हो जाएगी।
योगी ने कहा कि गोरखपुर में पहला फोन आया था तो कॉल 16 रुपये थी। उन्होंने कहा कि खानिमपुर में दो तरफ नदी है। राप्ती और आमी से पानी की कोई कमी नहीं होने पाएगी। अब सिलेंडर की आवश्यकता नहीं है। पीएनजी में जितना जलाएंगे उतना बिल आएगा। पाइप से पानी ही नहीं अब गैस भी आ रही है। उन्होंने कहा कि पीएनजी के साथ हाइड्रोजन के मिश्रण से भविष्य में और सस्ती ऊर्जा मिलेगी। हाइड्रोजन ईंधन भविष्य में बदलाव लगाने वाला है। कैंसर, किडनी से लेकर अन्य गंभीर संक्रामक बीमारियों के पीछे खेती में केमिकल का इस्तेमाल है।
प्राकृतिक खेती की तरफ जाना होगा
बारिश एक महीने लेट चल रही है। अगस्त में जो बारिश हो रही है, वह जुलाई में होनी चाहिए। पर्यावरण के साथ खिलवाड़ जीवन से खिलवाड़ है। हम प्राकृतिक खेती की तरफ जाएं। गोबर के खाद की खेती व्यक्ति को निरोग रखेगा। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारकों को दूर किया जा रहा है। हर घर में शौचालय से सड़क पर गंदगी दिखती थी। इससे बीमारी खत्म हुई। नहीं तो इंसेफेलाइटिस से मासूमों की मौत होती थी। खेती को केमिकल से मुक्त करने की तरफ बढ़ने का है। दुनिया में सबसे अधिक जल संसाधन यूपी में है।
देश का दूसरा हाइड्रोजन प्लांट गोरखपुर मेंः रवि किशन
सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा भारत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन का मुरीद हो गया है। यूरोप में हाइड्रोजन प्लांट खूब लगता रहा है, अब ये गोरखपुर में लग रहा है। पीएनजी गैस पूर्वांचल के महिलाओं के लिए क्रांति है। महिलाओं को सस्ती रसोई गैस मिल रही है। खानिमपुर में हरित ऊर्जा की नींव रखी गई है। प्रदूषण फ्री ईंधन लोगों को मिलेगा। यह प्लांट पर्यावरण की रक्षा करेगा। यह पूरे भारत का दूसरा प्रोजेक्ट सहजनवा में खुला है। सांसद ने कहा कि 2017 के पहले इंसेफेलाइटिस से सैकड़ों मासूम मरते थे। आज 5 लाख रुपये का फ्री इलाज मिला है। गोरखपुर में माफिया और मलेरिया मिलता था। इससे निजात मिला है।
प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहाः प्रदीप शुक्ला
सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि यूपी का पहला हाइड्रोजन प्लांट गोरखपुर में खुला है। प्रदेश में उद्यमी आ रहे हैं। निरंतर विकास की तरफ यूपी आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा ने 25 साल यूपी में राज किया। गुंडाराज और अपराध के चलते उद्यमी यूपी में नहीं आते थे। लेकिन पिछले आठ वर्षों में प्रदेश हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। सरकार 2047 के विजन को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सहजनवा में अटल विद्यालय और स्टेडियम से युवाओं को अवसर मिला है। सरकार में एक्सप्रेसवे से विकास को रफ्तार मिला है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!