TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar: शाह सोलर सिस्टम का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक जय चौबे बोले- 'हर घर तक पहुंचेगा सोलर ऊर्जा का लाभ'
Sant Kabir Nagar: "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" का जिक्र करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उपाध्याय ने कहा- कि इसके तहत दी जा रही सब्सिडी का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग सोलर सिस्टम अपनाएं।
शाह सोलर सिस्टम का भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक जय चौबे बोले- 'हर घर तक पहुंचेगा सोलर ऊर्जा का लाभ' (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar: संतकबीरनगर, 4 जुलाई 2025: बदलते समय में ऊर्जा संकट और पर्यावरण संरक्षण की बढ़ती आवश्यकता को देखते हुए, संतकबीरनगर जनपद में शाह सोलर सिस्टम का आज भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उपाध्याय उर्फ जय चौबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह सोलर सिस्टम न सिर्फ ऊर्जा की आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि सरकार की महत्वाकांक्षी "हर घर सोलर अभियान" को भी मजबूती देगा।
जय चौबे ने अपने संबोधन में बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें बिजली बचाने और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं। उन्होंने "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत दी जा रही सब्सिडी का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग सोलर सिस्टम अपनाएं। उन्होंने शाह सोलर सिस्टम के प्रोपराइटर शाह मोहम्मद द्वारा इस दिशा में उठाए गए कदम को 'काबिले तारीफ' बताया।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
शाह सोलर सिस्टम के प्रोपराइटर शाह मोहम्मद ने कहा कि उनकी संस्था उपभोक्ताओं को कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाले सोलर पैनल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि उनकी संस्था "पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाकर सभी ग्राहकों को सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी का पूरा लाभ दिलाएगी।
शाह मोहम्मद ने अपने उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए कहा, "हमारा लक्ष्य है कि हर जरूरतमंद परिवार तक सोलर ऊर्जा पहुंचे, ताकि न केवल बिजली की बचत हो बल्कि उपभोक्ताओं के बिजली बिल में भी भारी राहत मिल सके।" उन्होंने यह भी बताया कि यह पहल स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें इम्तियाज़ खान, अब्दुल अजीम, साजिद खान प्रधान, सहनवाज खान, जमाल खान, गोरख शर्मा, इसरार अहमद, हाजी शब्बीर प्रधान, अब्दुल कादिर, शम्स खान, अजहर खान, मौलाना वसीम, शाहिद खान और अबरार अहमद प्रमुख थे। कार्यक्रम में सोलर ऊर्जा की उपयोगिता, सरकारी योजनाओं और इसके तकनीकी लाभों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge