TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: अदाणी और श्री सीमेंट को अगस्त में जमीन दे देगा गीडा, 5000 करोड़ के निवेश से तीन फैक्ट्रियों की स्थापना का रास्ता साफ
Gorakhpur News: करीब 5500 एकड़ में विकसित हो रही इस टाउनशिप के मास्टर प्लान को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। फिलहाल मेगा टाउनशिप में ऐसे भारी उद्योगों को ही भूमि उपलब्ध कराने की योजना हैं।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) की ओर से विकसित की जा रही धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप में बड़ी यूनिटों के लिए भूखंडों का आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अदाणी, श्री सीमेंट, केयान समेत जिन पांच यूनिटों की डीपीआर गीडा को मिल गई है, उनमें से तीन को आवंटन में प्राथमिकता मिल सकती है। वहीं, धुरियापार इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए भारत सरकार से प्राथमिक एनवायरमेंट क्लीयरेंस मिल गई है। आवंटन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के क्रम में गीडा सीईओ ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
करीब 5500 एकड़ में विकसित हो रही इस टाउनशिप के मास्टर प्लान को शासन की मंजूरी मिल चुकी है। फिलहाल मेगा टाउनशिप में ऐसे भारी उद्योगों को ही भूमि उपलब्ध कराने की योजना है, जिन्होंने गीडा में डीपीआर जमा कर दी है। इसके बाद छोटे और मध्यम श्रेणी के उद्योगों के लिए भी आवेदन निकाला जाएगा। इस परियोजना को लेकर कई बड़ी कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है। अदाणी समूह ने सीमेंट फैक्ट्री के लिए दो चरणों में कुल 75 एकड़ भूमि की मांग की है। केयान समूह ने 150 एकड़ जमीन मांगी है और 4200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया है। श्री सीमेंट की ओर से भी 50 एकड़ भूमि की मांग की गई है। इन कंपनियों द्वारा भूखंड के आवेदन खुलते ही औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। साथ ही, कई अन्य बड़े निवेशकों के आने की भी संभावना है। पिछले दिनों गीडा सीईओ अनुज मलिक ने मातहतों के साथ वहां हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया था। उन्होंने निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। गीडा की तरफ से करीब 60 करोड़ रुपये की लागत से सड़क, बिजली, ड्रेनेज आदि के कार्य हो रहे हैं।
तीन बड़े भूखंडों के लिए निकला विज्ञापन
गीडा सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि धुरियापार औद्योगिक टाउनशिप के मास्टर प्लान को शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। भारत सरकार से प्राथमिक एनवायरमेंट क्लीयरेंस भी मिल गया है। यहां 50 से 150 एकड़ के तीन भूखंड के लिए आवेदन निकाले गए हैं। आवेदन की प्रक्रिश शुरू है। इच्छुक 3 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!