Gorakhpur News: 2200 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा देंगे सीएम योगी, कोका-कोला का लगेगा प्लांट

Gorakhpur News: अदाणी, अंबानी के बाद अब कोका कोला का प्लांट भी गोरखपुर में लगने जा रहा है।

Purnima Srivastava
Published on: 1 Sept 2025 7:46 AM IST
Gorakhpur News
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश का गोरखपुर अब औद्योगिक नगर बनने की ओर अग्रसर है। अदाणी, अंबानी के बाद अब कोका कोला का प्लांट भी गोरखपुर में लगने जा रहा है। कोका कोला गोरखपुर को केन्द्र में रखकर पूर्वांचल के साथ ही सीमावर्ती बिहार में कोल्ड ड्रिंग की सप्लाई करेगा। इसका शिलान्यास 4 सितम्बर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों होना है। इस दौरान योगी गोरखपुर को 2200 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम गीडा क्षेत्र के प्लास्टिक पार्क में प्रस्तावित है। जहां वह 700 करोड़ की लागत से स्थापित होने वाले कोका कोला प्लांट का भूमि पूजन करेंगे। कंपनी के लोगों का दावा है कि प्लांट के स्थापित होने से 1500 से अधिक को रोजगार मिलेगा। इसी के साथ मुख्यमंत्री 100 करोड़ के निवेश से स्थापित होने वाले टेक्नो प्लास्टिक यूनिट का लोकार्पण करने के बाद प्लांट का निरीक्षण भी करेंगे।

गीडा में लंबे समय से टाला जा रहा है कॉमन एफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री के हाथों होना है। इस योजना पर 93 करोड़ करोड़ रुपये खर्च होंगे। अभी फैक्ट्रियों से निकलने वाला प्रदूषित पानी आमी नदी में गिरता है। जिसे लेकर एनजीटी कई बार गीडा को फटकार लगा चुका है। इसी के साथ 600 करोड़ से स्थापित होने वाले एपीएल अपोलो ग्रीन टेक का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री योगी के हाथों होना है।

सिपेट बिल्डिंग का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी दौरान 16 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सिपेट बिल्डिंग का भी शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री गीडा के विभिन्न सेक्टरों में 300 करोड़ से होने वाले विकास कार्यों का भी शिलान्यास करेंगे। इस रकम से सड़क, ड्रेनेज से लेकर बिजली सुधार के काम प्रस्तावित हैं। गीडा के कालेसर आवासीय योजना के आवंटियों को आवंटन पत्र का वितरण भी मुख्यमंत्री के हाथों होना है। इस आवंटन से गीडा को करीब 400 करोड़ रुपये की आय होगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!