TRENDING TAGS :
Gorakhpur: झमाझम बारिश में डूबी सीएम सिटी, नाले में गिरी 8 वर्षीय मासूम मौत, 50 मीटर बह कर गई
Gorakhpur News: सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश से सभी प्रमुख इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं तिवारीपुर क्षेत्र के घोषीपुरवा में उफनाए नाले में 8 वर्षीय आफरीन की डूबने से मौत हो गई।
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बारिश से बुरा हाल है। सोमवार को दोपहर बाद हुई बारिश से सभी प्रमुख इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं तिवारीपुर क्षेत्र के घोषीपुरवा में उफनाए नाले में 8 वर्षीय आफरीन की डूबने से मौत हो गई। वह पानी के बहाव में करीब 50 मीटर तक बह कर गई। उधर, नगर निगम की
तिवारीपुर थाने के लाला टोली निवासी अनीश की 8 वर्षीय बेटी आफरीन टीले वाली मस्जिद के मदरसे से पढ़ाई खत्म कर घर लौट रही थी। इसी दौरान घोसीपुर के पास बरसात से उफनाई खुले नाले में वह फिसलकर जा गिरी। तेज पानी के बहाव में मासूम लगभग 50 मीटर दूर बह गई। स्थानीय लोगों ने उसे किसी तरह नाले से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में ले गए जहां से उसे डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नागरिकों का कहना है कि नाले का निर्माण लंबे समय से किया जा रहा है। लेकिन नाले के किनारे किसी प्रकार का सुरक्षा इंतजाम नहीं है। नागरिकों का कहना है कि गोड़धोईया से लेकर रामगढ़ ताल क्षेत्र में नाले खुले हुए हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
जलभराव से प्रभावित हुए बाजार
जलभराव से शहर के सभी प्रमुख बाजार में लोग प्रभावित हुए। गोलघर, लाल डिग्गी, खूनीपुर, साहबगंज से लेकर महेवा क्षेत्र में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। व्यापारी नेता मदन गुप्ता का कहना है कि नगर निगम की लापरवाही से बाजार में पानी भर रहा है। दुकानों में रखा सामान बर्बाद हो रहा है। वहीं गोलघर में सड़कों पर पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों में घुस गया। दुकानदार नवीन ने बताया कि कई गाड़ियां पानी में डूब गईं। इंजन में पानी घुसने से मैकेनिक के वहां ले जाना पड़ा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!