TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक का भी टोल टैक्स, हर किलोमीटर एक रुपये से अधिक टोल
Gorakhpur News: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को भी टोल टैक्स देना होगा। सभी वाहनों को लेकर रेट लिस्ट तैयार हो गई है। अब सभी नौ टोल बूथों पर टोल टैक्स के बोर्ड लगाए जाएंगे।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को गोरखपुर से जोड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर बाइक सवारों को भी टोल टैक्स देना होगा। सभी वाहनों को लेकर रेट लिस्ट तैयार हो गई है। अब सभी नौ टोल बूथों पर टोल टैक्स के बोर्ड लगाए जाएंगे। उधर, एक्सप्रेसवे पर बने सभी नौ टोल बूथों को कंप्यूटर सिस्टम में जोड़ने की कवायद के बीच यूपीडा मुख्यालय से हरी झंडी मिलते ही टोल प्लाजा संचालित किए जाएंगे।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर जो भी वाहन चलेंगे, उनसे टोल टैक्स लिया जाएगा। बाइक, ऑटो व ट्रैक्ट्रर-ट्रॉली का भी टैक्स लिया जाएगा, जबकि नेशनल हाईवे पर इनका टोल टैक्स नहीं लगता है। एक टोल प्लाजा से दूसरे टोल प्लाजा के बीच हुए कार्योँ के आधार पर टोल टैक्स निर्धारित किया गया। यहीं कारण है कि घाघरा नदी पार करने वालों वाहनों का टोल टैक्स अधिक होगा, क्योंकि वहां पुल की लंबाई अधिक है। टोल प्लाजा पर मासिक पास जारी कराने की व्यवस्था भी है, लेकिन हाईवे की तरह स्थानीय लोगों के लिए विशेष मासिक पास की सुविधा नहीं है। नियमित रूप से यात्रा करने वाले पास जारी करा सकते हैं। यूपीडा के एक्सईएप पीपी वर्मा का कहना है कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा के टोल टैक्स तय हो गए हैं। उसी आधार पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रायल हो रहा है। मुख्यालय से निर्देश प्राप्त होने पर टोल प्लाजा का संचालन किया जाएगा।
एक रुपये प्रति किलोमीटर बाइक का टैक्स
भगवानपुर से हरनही तक 12.5 किलोमीटर के लिए दो/तीन पहिया और ट्रैक्टर का प्रति ट्रिप 10 रुपये टोल टैक्स लगेगा। मासिक पास 120 रुपये में बनेगा। इसी तरह कार, जीप और वैन का 15 रुपये टोल लगेगा और 120 रुपये में मासिक पास बनेगा। बस और ट्रक का 50 रुपये और मासिक पास 770 रुपये में बनेगा। इसी तरह चौदह परास से भगवानपुर टोल प्लाजा तक दो पहिया, ऑटो का 140 रुपये और मासिक पास 2280 रुपये में बनेगा। वहीं कार, जीप और वैन का टोल टैक्स 285 रुपये लगेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!