Gorakhpur News: रोडवेज में पौधे ने सफर किया तो लगेगा टिकट, यकीन नहीं तो 97 रुपये का टिकट देखिये

Gorakhpur News: प्रदेश सरकार 37 करोड़ से अधिक पौधे एक दिन में लगाकर रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में पौधरोपण को लेकर रोडवेज ने ऐसा कारनामा किया जो सुर्खियों में है।

Purnima Srivastava
Published on: 9 July 2025 7:14 AM IST
Gorakhpur News: रोडवेज में पौधे ने सफर किया तो लगेगा टिकट, यकीन नहीं तो 97 रुपये का टिकट देखिये
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश रोडवेज में लोगों के साथ ही जानवरों का टिकट लगता ही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब रोडवेज पौधों को भी बिना टिकट सफर नहीं कराता। यकीन नहीं हो तो बस्ती डिपो की कंडक्टर का कारनामा देखिये। जिसने महाविद्यालय में महिला शिक्षिका के साथ उनके साथ सफर कर रहे कुछ पौधों का भी 97 रुपये का टिकट काट दिया। इतना ही नहीं विरोध करने में धमकाया भी कि जहां शिकायत करनी है कर दो।

प्रदेश सरकार 37 करोड़ से अधिक पौधे एक दिन में लगाकर रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी में जुटी है। ऐसे में पौधरोपण को लेकर रोडवेज ने ऐसा कारनामा किया जो सुर्खियों में है। मामला गोरखपुर से जुड़ा है। गोरखपुर में तरंग क्रासिंग के पास रहने वाली डॉ.जया अरुण तारामंडल क्षेत्र में एक महाविद्यालय में बीएड् विभाग में अध्यक्ष हैं। वह 8 जुलाई को बस्ती से गोरखपुर आ रही थीं। उनके साथ एक झोले में कुछ पौधे थे।

महिला कंडक्टर ने पहले शिक्षिका का टिकट काटा। फिर बोली, झोले में रखे पौधे का भी टिकट कटेगा। शिक्षिका ही नहीं बस में बैठे सभी मुसाफिरों को यह बात अटपटी लगी। विरोध हुआ, विवाद बढ़ा लेकिन कुछ नहीं हुआ। गुस्से में महिला कंडक्टर ने कहा, जहां हिम्मत हो शिकायत करो। बिना टिकट के पौधे बस में सफर नहीं कर सकेंगे। इसके बाद शिक्षिका ने 97 रुपये का अतिरिक्त टिकट लिया। शिक्षका रोडवेज की बस संख्या यूपी एटी1061 से बस्ती से गोरखपुर आ रहीं थीं। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह का कहना है कि निजी सामान का टिकट नहीं लिया जाता है। एक दो पौधे का टिकट नहीं काटा जाता है। कंडक्टर ने किन परिस्थियों में ऐसा किया इसकी जांच कराई जाएगी।

पौधे को माना बालिग, फुल टिकट काटा

दिलचस्प यह है कि महिला कंडक्टर को पौधों को बालिग मानकर पूरा टिकट काटा। टिकट पर साफ लिखा है कि पौधे को बालिग मानकर टिकट काटा गया है। अब चर्चा यह भी है कि पौधा का टिकट काटा भी गया तो आधा काटा जाना चाहिए था।

तोता से लेकर खरगोश का टिकट कट चुका है

पहले भी रोडवेज तोता से लेकर खरगोश का टिकट काट चुका है। बदायूं में खरगोश का टिकट काटने पर तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!