NEET छात्र की निर्मम हत्या से गोरखपुर में बवाल, पथराव में पुलिस घायल, पूरी चौकी सस्पेंड

गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या से बवाल, पथराव में पुलिसकर्मी घायल, SSP ने पूरी पुलिस चौकी सस्पेंड की, तस्करों की तलाश में STF जुटी।

Manu Shukla
Published on: 16 Sept 2025 10:27 PM IST
NEET छात्र की निर्मम हत्या से गोरखपुर में बवाल, पथराव में पुलिस घायल, पूरी चौकी सस्पेंड
X

Gorakhpur News: गोरखपुर में 19वर्षीय नीट छात्र की हत्या से पूरे जिले भर में भयानक हड़कंप मच गया है। छात्र की मौत से पूरे जिले के लोग सड़क पर उतर आए और पथराव भी कर रहे हैं। लोगों का गुस्सा इतना अधिक है कि पथराव के कारण पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए हैं। मृतक छात्र के परिजनों का कहना है की पशु तस्करों ने गोली मारकर मासूम की हत्या कर दी है। वहीं पुलिस SSP ने घटना के करीब 23 घंटे बाद जंगल धूषण चौकी की इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत 4 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल गाँववालों के मुताबिक पूरा मामला ऐसा है कि गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे थे। प्रदर्शन कर रहे मृतक दीपक के एक साथी ने पूरी घटना बताई। बताया कि घटना रात करीब 11:30 बजे जंगल छात्रधारी गांव (महुआ चाफी टोला) की है। दो पिकअप से 10 से 12 की संख्या में पशु तस्कर पहुंचे। एक पिकअप पर पशु लदे थे, जबकि दूसरी गाड़ी में हथियारबंद तस्कर बैठे थे। गांव के दीपक गुप्ता (16) ने इन्हें टोका तो तस्कर आगे निकल गए। आगे आकर इंतजार कर रहे थे, जैसे दीपक स्कूटी से उनकी पिकप से आगे निकला, उन्होंने पहले स्कूटी को टक्कर मारी और दीपक को गिरा दिया। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि तस्करों ने मुंह के अंदर गोली मारी थी। आरोपी तस्कर खून से लथपथ युवक को गुलरिहा थाना क्षेत्र के सरैया गांव में फेंककर भाग गए। घटना की जानकारी होने पर पीछा करते हुए पहुंचे परिजन व गांव के लोग गंभीर हालत में दीपक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही गांव में आक्रोश फूट पड़ा। घेराबंदी कर गांव के लोगों ने एक पशु तस्कर को पकड़ लिया। पिकअप को छोड़कर दूसरे तस्कर फरार हो गए। आरोपी की पिटाई कर गांव के लोगों ने बंधक बना लिया।

SSP राज करन ने पूरी चौकी को किया सस्पेंड

इस घटना के संबंध में गोरखपुर SSP ने जंगल धूषण चौकी की इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत 4 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरी चौकी के खिलाफ विभागीय जाँच भी बैठा दी गई है। रात 9 बजे एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर अमिताभ यश भी गोरखपुर पहुंचे हैं। वहीं पशु तस्करों की गिरफ़्तारी के लिए डायरेक्ट STF को लगा दिया गया है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!