TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: चाइना वालों के लिए लक्ष्मी-गणेश महज खिलौना, जानें ऐसा क्यों बोले सीएम योगी
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो सभी 75 जिलों में लगेगा। स्वदेशी उत्पादों को बाजार मिल रहा है। स्वदेशी में हमारे श्रमिकों का पसीना लगा हुआ है।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को चंपा देवी पार्क में स्वदेशी मेला का शुभारंभ करते हुए कहा कि दीवाली पर हर हिन्दू परिवार लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा को घर में स्थापित करता है। हम अपनी आस्था के हिसाब से मूर्ति बनाते हैं। लेकिन 2017 से पहले मूर्तियों को खिलौना समझने वाला चीन लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा का निर्माण कराता था। जिसकी बिक्री देश में होती थी। अब गोरखपुर के टेराकोटा ग्राम औरंगाबाद के टेराकोटा शिल्पकार पूरे देश में लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा को पहुंचा रहे हैं। टेराकोटा शिल्प को जीआई टैग मिला है। यूपी सर्वाधिक जीआई टैग उपलब्ध कराने में कामयाब हुआ है। यूपी में बने उत्पाद देश-दुनिया में कही भी बिक सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेड शो सभी 75 जिलों में लगेगा। स्वदेशी उत्पादों को बाजार मिल रहा है। स्वदेशी में हमारे श्रमिकों का पसीना लगा हुआ है। भारत का पैसा भारत में लगेगा तो देश आत्मनिर्भर बनेगा। भारत का पैसा बाहर जाएगा तो इसी पैसे से आतंकवाद पनपता है। स्वदेशी से पैसा भारत में रहेगा तो देश विकसित बनेगा। गोरखपुर तब विकसित होगा जब उद्यमी पैरों पर खड़ा होगा। योगी ने कहा कि दीवाली में जो खरीदें स्वदेशी खरीदें। देश में लोगों की कारीगारी, मेहनत से बने उत्पादों की खरीदारी करें। पैसा हस्तशिल्पी के पास जाना चाहिए। देश में पैसा विदेशों में जाएगा तो उससे आतंकवाद पनपेगा।
योगी ने कहा कि हमें हर सेक्टर में आगे बढ़ना होगा। गोरखपुर में इसपर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। यूपी देश में सबसे बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक उत्पाद बना रहा है। हमारी भागीदारी 60 फीसदी है। योगी ने कहा कि दो लाख करोड़ रुपये कीमत का मोबाइल यूपी निर्यात कर रहा है। यूपी के युवाओं को नौकरी की गारंटी मिली है। जीएसटी रिफार्म से बाजार में चहल-पहल है। स्वदेशी मेला इसका एक माध्यम बन रहा है।
योगी ने कहा कि पांच लाख तक का ऋण प्रदेश सरकार ब्याज मुक्त मुहैया करा रही है। दो युवाओं ने यहां अपने अनुभव को साझा किया है। हर हिन्दू परिवार गौरी-गणेश की पूजा करता है। युवा के घर में लक्ष्मी विराज हो जाएगी। युवा जमीन पर काम कर रहा है। गोरखपुर की बेटी मसाला बना रही है। गारंटी और ब्याज दोनों सरकार दे रही है।
नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो 1100 करोड़ से अधिक के उत्पाद बिके
मुख्यमंत्री ने कहा कि नोएडा में इंटरनेशनल ट्रेड शो में एक छत के नीचे विदेश से आने वाले लोगों द्वारा यहां के उत्पादों की खरीद और ऑर्डर मिला है। ट्रेड शो में 2250 से अधिक उद्यमियों ने स्टॉल लगाया है। 500 से अधिक बायर आए थे। पांच दिन के ट्रेड फेयर में 11 हजार 200 करोड़ रुपये के उत्पाद की बिक्री हुई है। अब यूपी बीमारू से उद्यम प्रदेश बन रहा है। उद्यम लगने से विकास बढ़ रहा है। उद्यम लगने से तकनीक, कनेक्टविटी, सर्विस सेंटर का विकास हो रहा है।
योगी ने कहा कि पिछले साढ़े आठ वर्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी के निर्देशन में यूपी देश का ग्रोथ इंजन बना है। 2017 से पहले उद्योग लगाना सपना था। अराजकता में लोग यूपी से भागने की फिराक में रहते थे। जीरो टालरेंस में कानून व्यवस्था का राज, ईज ऑफ डूइंग से लेकर अनापत्ति को सरल किया गया। परिणाम है कि यह प्रदेश एमएसएमई का कलस्टर माना जाता है। 96 लाख लघुउद्योग पुनजीर्वित हुए हैं। दो करोड़ लोगों को रोजगार मिला। कृषि के बाद सूक्ष्म और लघु उद्योग में रोजगार मिलता है।
प्रदेश में अब इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण होगा
प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण का एक केन्द्र बनाने जा रहे हैं। यूपी में ही इलेक्ट्रिक बस बनेगी। इससे रोजगार मिलेगा। पर्यावरण का सरंक्षण मिलेगा। योगी ने कहा कि काशी से हल्दिया तक जलमार्ग है। नेपाल, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान को फोरलेन से जोड़ा गया है। जिला मुख्यालय फोरलेन से जुड़े हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!