TRENDING TAGS :
Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा के स्वागत में सज गया लखनऊ, 500 से लेकर 2 लाख तक की मूर्तियां
Ganesh Chaturthi 2025: आईटी चौराहे पर पिछले 10 सालों से दुकान लगा रहे कुंदन कुमार ने बताया कि पिछली बार से इस बार इको फ्रेंडली मूर्तियों की मांग काफ़ी बढ़ी है।
गणपति बप्पा के स्वागत में सज गया लखनऊ, 500 से लेकर 2 लाख तक की मूर्तियां Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack
Ganesh Chaturthi 2025: लखनऊ। गणपति चतुर्थी का पर्व नजदीक आते ही राजधानी लखनऊ के बाजार रंग-बिरंगी सजावट और रौनक से भर गए हैं। खासकर चौक, अमीनाबाद, आलमबाग और जैसे प्रमुख बाजारों में गणपति की प्रतिमाओं, सजावटी सामानों और मिठाइयों की दुकानें सजी हुई हैं।
जगह-जगह अस्थायी स्टॉल लगाकर कारीगर अपनी बनाई प्रतिमाएं बेच रहे हैं। मिट्टी, प्लास्टर ऑफ पेरिस से ज़्यादा इस बार इको फ्रेंडली मूर्तियों की माँग है।
501 से लेकर 2 लाख तक की मूर्तियां
आईटी चौराहे पर पिछले 10 सालों से दुकान लगा रहे कुंदन कुमार ने बताया कि पिछली बार से इस बार इको फ्रेंडली मूर्तियों की मांग काफ़ी बढ़ी है। लोग मिट्टी की मूर्ति काफ़ी पसंद कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास 501 रुपये से लेकर 2 लाख तक की मूर्तियां हैं। लेकिन दुकान पर सबसे महंगी मूर्ति की कुमार 35 हज़ार रुपए की है। 2 लाख की मूर्ति हमने ख़ास ऑर्डर पर बनाई है। वहीं, सजावट के लिए बाजारों में रंगीन झालरें, फूलों की माला, झालर, और थीम आधारित पंडाल सजावट का सामान ग्राहकों को आकर्षित कर रहा है।
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने बाजारों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की है। नगर निगम की ओर से साफ-सफाई और रोशनी की भी विशेष व्यवस्था की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं और खरीददारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
त्योहार को लेकर राजधानी का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा है। बाजारों की रौनक यह संदेश दे रही है कि लखनऊ में गणपति बप्पा का स्वागत पूरे उत्साह और धूमधाम से किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!