लखनऊ पुलिस लाइन में मनाया जा रहा कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव! CM योगी बोले- 'कर्म करें, फल की चिंता न करें'

Lucknow News: लखनऊ पुलिस लाइन में जन्माष्टमी महोत्सव भक्ति और संस्कृति के संगम के रूप में मनाया गया। CM योगी ने श्रीकृष्ण का कर्मयोग संदेश दिया। भव्य रास लीला, सुरक्षा इंतजाम और लोक-संस्कृति की छटा से कार्यक्रम खास बन गया।

Hemendra Tripathi
Published on: 16 Aug 2025 7:58 PM IST (Updated on: 16 Aug 2025 8:58 PM IST)
Lucknow news
X

Janmashtami 2025 in Lucknow Police Lines CM Yogi Krishna Message

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर छोटे बड़े कृष्ण मंदिरों के साथ साथ इस्कॉन मंदिर में भी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी के साथ राजधानी लखनऊ की पुलिस लाइन हर बार की तरह इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी पर भक्ति और सांस्कृतिक रंगों में रंगी नजर आई। भगवान श्रीकृष्ण की रास लीला, भव्य सजावट और लोक-संस्कृति से जुड़े इस पुलिस लाइन के कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। कृष्ण जन्मोत्सव के महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक नीरज बोरा और विधायक ओपी श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि व अफसरों ने शामिल होकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।

CM योगी का संदेश- 'कर्म करें फल की चिंता न करें'

लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश को दोहराते हुए कहा कि कर्म करें, फल की चिंता न करें। उन्होंने आगे कहा कि कर्म ही भाग्य और भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी का पर्व हमें धर्म, नीति और कर्मयोग का संदेश देता है। उत्सव में श्रेयांश नाम का छोटा बच्चा श्रीकृष्ण के स्वरूप में पहुंचा, जिसने सबका दिल जीत लिया। लोग उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगे नजर आए। रासलीला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को भक्ति रस से भर दिया।

पूरे प्रदेश के थानों में भी होगा उत्सव, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी पुलिस थानों और प्रशिक्षण संस्थानों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी। पुलिसकर्मी और प्रशिक्षु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए लोक-संस्कृति और भक्ति को एक साथ जोड़ेंगे। पुलिस लाइन और इस्कॉन मंदिर के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। ट्रैफिक पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष रूट प्लान लागू किया है। सभी प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

योगी बोले- भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन का बनाएं हिस्सा

5 हजार वर्ष पहले से भगवान कृष्ण स्वयं ही सज्जन शक्ति के संरक्षण और दुर्जन शक्ति के संघार के लिए जो प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। आज भी पुलिस इसे अपने जीवन और अपने कर्तव्यों का हिस्सा मान करके निरंतर उससे प्रेरित होती है। थाना हो या पुलिस लाइन हर स्तर पर ये आयोजन इसी भव्यता के साथ आयोजित होते हैं और पूरा पुलिस परिवार इस आयोजन का हिस्सा बनता है। उन्होंने कहा कि हम सब भगवान श्री कृष्ण के आदर्शों को अपने जीवन का हिस्सा मानें। जीवन का अंग बनाएं, जिससे एक सकारात्मकता के माध्यम से हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!