TRENDING TAGS :
Ganesh Chaturthi 2025: दिल्ली में इन जगहों पर लगता है गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला, डांडिया और खरीदारी से मचती है धूम
Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास होता है।
Ganesh Chaturthi Delhi NCR Pandals Fairs 2025 (Image Credit-Social Media)
Ganesh Chaturthi Delhi NCR: गणेश चतुर्थी के अब कुछ दिन ही देश बचे हैं। लेकिन तारीख से पहले ही पूरे देश में उत्सव का रंग छाने लगा है। इस विशेष पवित्र मौके पर चारों और खुशी और उमंग के माहौल के बीच लोगों का उत्साह देखते ही बनता है। इस दौरान प्रातः कालीन पूजा और सांध्य आरती के साथ पंडाल में सांस्कृतिक गतिविधियां लगातार 10 दिनों तक चलती रहती हैं। इन पंडालों में विशाल मेले के साथ खरीदारी का भी जमकर दौर चलता है। गणेश चतुर्थी का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास होता है। हर साल इस पर्व का इंतजार गणेश जी के भक्तों को बेसब्री से रहता हैं। इस पर्व पर घरों में गणपति की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही 10 दिनों तक लोग एक साथ मिलकर इनकी आराधना करते हैं। सार्वजनिक तौर पर भी हर साल इस पर्व में जगह-जगह गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। जहां हर कोई मिलकर एक साथ पूजा में शामिल होते हैं। गणेश चतुर्थी पर अगर आप भी डांडिया और मेले में घूमने की चाहत रखते हैं तो
इस पर्व के दौरान दिल्ली NCR में कई जगहों पर बड़े-बड़े गणेश पंडाल सजाए जाते हैं। जहां स्थानीय लोगों के साथ ही साथ दूर- दूर से लोग यहां पंडाल और मेला देखने पहुंचते है।
कालकाजी मंदिर, नई दिल्ली
दिल्ली में मौजूद कालकाजी देवी मंदिर जिसका सीधा जुड़ाव पौराणिक काल से माना जाता है। जहां सभी देवी देवताओं के साथ गणेश जी की भी सिद्ध प्रतिमा मौजूद है। इसी मंदिर के करीब हिमगिरि अपार्टमेंट में हर वर्ष गणेश चतुर्थी पर भव्य मेला आयोजित होता है। जहां शाम 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत और खाने पीने की स्टाल पर रौनक शुरू होती है। आप यहां परिवार के साथ आकर बप्पा की पूजा आराधना के साथ ही तरह-तरह की आकर्षक वस्तुओं की खरीदारी और घूमने का उठा सकते हैं। यह दिल्ली के सभी प्रसिद्ध गणपति पंडालों में से एक माना जाता है।
दिल्ली का पीतमपुरा मेला
दिल्ली के भव्य गणेशोत्सव पंडालों में पीतमपुरा इलाके के पंडाल का भी नाम आता है। गणेश पर्व के मौके पर यहां एक विशाल मेले का आयोजन पिछले कई सालों से किया जा रहा है। मेले में बच्चों और बड़ों के लिए रोमांचक झूले, फूड स्टॉल, हस्तशिल्प की सजावटी वस्तुएं और कपड़े जैसी अनगिनत वस्तुओं की खरीदारी का भी मौका मिलता है। यह गणेश उत्सव मेला ग्राउंड एनएसपी , पीतमपुरा दिल्ली में आयोजित होता है।
दिल्ली गुरुग्राम में विशाल मेला
दिल्ली के डीएलएफ फेज 2 गुरुग्राम में लगातार कई वर्षों से गणेश पर्व पर खास तैयारियों के साथ गणेश पर्व आयोजित किया जाता है। स्थानीय लोग यहां सुबह शाम बप्पा की आराधना के साथ ही शाम को नृत्य, गायन जैसी गतिविधियों में भाग लेते हैं। साथ ही खाने पीने और खरीदारी का भी लोग यहां जमकर लुत्फ उठाते हैं।
दिल्ली का श्री सिद्धि विनायक मंदिर
दिल्ली स्थित भगवान सिद्धि विनायक यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल है। यहां हर वर्ष गणेश चतुर्थी के मौके पर विशाल मेले और पंडाल का आयोजन किया जाता है। यहां गणेश जी को किसी मान्यता के चलते साढ़े बारह मन मोदकों का भोग लगाया जाता है। लोग यहां गणेश जी को चिट्ठी लिखकर अपनी मनौतियां भी मांगते हैं। यहां शाम से लगातार 10 दिनों तक मंच पर सांस्कृतिक गतिविधियां भी शुरू हो जाती हैं। कुल मिलाकर यहां का उत्साह और रौनक देखते ही बनती है। भगवान गणेश के दर्शन के साथ इस मेले का लुत्फ उठाने के लिए यहां भारी भीड़ एकत्र होगी हैं। साथ ही गणेश चतुर्थी के पवित्र अवसर पर यहां बप्पा से आशीर्वाद पाने के लिए लंबी लाइन लगती है। दिल्ली का यह काफी प्रसिद्ध पंडालों में से एक है।श्री सिद्धि विनायक मंदिर के पास 26 सितंबर से मेले का आयोजन होने जा रहा है। जहां गणेश जी की सुंदर झांकी भी निकाली जाएगी।
इस पावन अवसर पर आप बप्पा का आशीर्वाद पाने के साथ चहल-पहल और रौनकों का दौर देखना चाहते हैं। तो आपको दिल्ली NCR के इन विशाल पंडालों में जरूर शामिल होना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!