TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: तलाश में जुटे वन विभाग को नहीं दिखा तेंदुआ, महिला ने कहा-मैने देखा तेंदुआ, वन विभाग ने लगाया पिंजरा
Gorakhpur News: डिवाइन पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम रही। स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को बंदी की घोषणा की है।
तलाश में जुटे वन विभाग को नहीं दिखा तेंदुआ (photo: social media )
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेंदुए की तलाश में वन विभाग की टीमें लगी हुई हैं। मंगलवार को देर शाम पिंजरा लगा दिया गया है। वहीं मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। डिवाइन पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम रही। स्कूल प्रबंधन ने बुधवार को बंदी की घोषणा की है।
मंगलवार को 12 बजे के करीब वन विभाग और पुलिस टीम पहुंचकर खाली प्लाट की झाड़ियां में लगभग एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। लेकिन कहीं भी तेंदुए की नहीं पता चला। मोहनापुर के युवकों ने टोली बनाकर हाथ में डंडा लेकर दिनभर खाली प्लॉट की बाउंड्री में झाड़ियों में तेंदुए की तलाश करते रहें। लेकिन उन्हें भी तेंदुआ कही नहीं मिला। जंगल हकीम नंबर दो मोहनापुर की किस्मती देवी ने बताया कि मंगलवार को 12 बजे के करीब अपने दो मंजिला छत पर कपड़ा उतारने गई थी। इसी दौरान बगल के तालाबंद मकान की छज्जे पर तेंदुए को देखकर शोर मचाते हुए नीचे उतरी और अपने पति को फोन से जानकारी दें। उनके पति अपने पड़ोसी को जानकारी दी। लेकिन कुछ लोग महिला की बातों पर विश्वास नहीं कर रहे हैं वहीं कुछ लोगों कहा कि कुत्ता भी लोगों का तेंदुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया पर दिनभर तेंदुए की वीडियो चलती रही। कुछ लोगों ने मंगलवार की भीड़ भाड़ की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अफवाह भी फैलाते रहें।
महिला को किया था घायल
शाहपुर इलाके के पादरी बाजार स्थित मोहनापुर में दूसरे दिन भी लोगों में तेंदुए की खौफ बरकरार रही। सोमवार की सुबह फूल तोड़ने गई महिला पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। कुछ लोग कुत्ता काटने की बात करते रहें। लेकिन शाम को डिवाइन पब्लिक स्कूल सड़क के पास एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान में सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए की तस्वीर दिखने से इलाके में सनसनी फैल गई हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!