TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: नेपाल के छात्रों को स्कालरशिप देकर टेक्निकल यूनिवर्सिटी में इंजीनियर बनने का मौका, इस योजना में मिलेगा लाभ
Gorakhpur News: डासा’ के जरिए बीटेक में प्रवेश देने की योजना थी। इस बार ‘स्टडी इन इंडिया’ के पैनल में भी शामिल होने के बाद दोनों पोर्टल के लिए कोटा तय करने की तैयारी है।
Gorakhpur News
Gorakhpur News: मित्र राष्ट्र नेपाल के मेधावी अब गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय में भारत सरकार की स्कॉलरशिप पर पढ़ाई कर सकेंगे। विभिन्न स्कॉलरशिप में विदेशी छात्राओं की स्टडी के लिए सरकार ने जो योजनाएं शुरू की हैं, उस पैनल में एमएमएमयूटी का नाम भी जुड़ गया है।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.जेपी सैनी का कहना है कि इस सत्र में ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल के पैनल में विवि को शामिल किया गया है। डासा के बाद स्टडी इन इंडिया पोर्टल में लिस्टेड होना बड़ी उपलब्धि है। नेपाल से गोरखपुर करीब है, ऐसे में वहां के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पर पढ़ाई का अच्छा मौका है। प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि विदेशी छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में पिछले सत्र में ही 15 प्रतिशत सुपर न्यूमेरिक कोटा तय हुआ था।
‘डासा’ के जरिए बीटेक में प्रवेश देने की योजना थी। इस बार ‘स्टडी इन इंडिया’ के पैनल में भी शामिल होने के बाद दोनों पोर्टल के लिए कोटा तय करने की तैयारी है। सत्र 2025-26 में ‘स्टडी इन इंडिया’ के जरिए 7.5 प्रतिशत और ‘डासा’ के जरिए 7.5 प्रतिशत सुपरन्यूमेरिक सीटों पर प्रवेश की योजना है। एमएमएमयूटी में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के प्रवेश के लिए इस वर्ष एक और विकल्प मिला है। इस बार विश्वविद्यालय को ‘स्टडी इन इंडिया’ पोर्टल के पैनल में भी शामिल कर लिया गया है। पिछले वर्ष ‘डायरेक्ट एडमिशन ऑफ स्टूडेंट्स एब्रॉड’ (डासा) के पैनल में एमएमएमयूटी शामिल हुआ था। हालांकि इसके माध्यम से कोई प्रवेश नहीं मिला था।
टॉप 100 विश्वविद्यालयों में एमएमएमयूटी
एमएमएमयूटी ने पहले नैक मूल्यांकन में ए ग्रेड और फिर एनआईआरएफ रैंकिंग के टॉप 100 विश्वविद्यालयों में अपनी जगह बनाई थी। इन दोनों उपलब्धियों को देखते हुए ही विश्वविद्यालय को स्कॉलरशिप की इन योजनाओं के लिए विभिन्न पैनलों में शामिल किया गया है। एमएमएमयूटी के डीन इंटरनेशनल अफेयर्स प्रो. वीके द्विवेदी ने बताया कि भारत सरकार की नेपाली छात्रों के स्नातक पाठ्यक्रम के लिए शुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण योजना कॉम्पेक्स है।
इसके तहत नेपाली छात्र बीटेक कर सकेंगे। बीटेक की अधिकतम 22 सीटों पर इस योजना के तहत प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा जनरल स्कॉलरशिप स्कीम (जीएसएस), सिल्वर जुबिली स्कॉलरशिप स्कीम (एसजेएसएस) और होमी जहांगीर भाभा स्कॉलरशिप स्कीम (एचजेबीएसएस) योजनाओं के तहत भी नेपाली छात्र एमएमएमयूटी में प्रवेश ले सकेंगे। इन योजनाओं के तहत एमटेक, एमबीए, एमएससी और पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा। स्कॉलरशिप योजना में पीजी में कुल 56 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge