ऑपरेशन सिंदूर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल का गोरखपुर में होगा व्याख्यान, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद

Gorakhpur News: गोरखपुर में ऑपरेशन सिंदूर पर CDS जनरल का व्याख्यान, सीएम योगी मौजूद

Purnima Srivastava
Published on: 31 Aug 2025 9:26 AM IST
ऑपरेशन सिंदूर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल का गोरखपुर में होगा व्याख्यान, सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
X

Gorakhpur News 

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 56वीं एवं राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ महाराज की 11वीं पुण्यतिथि पर गोरक्षपीठ की ओर से भव्य श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन होगा। पुण्यतिथि सप्ताह के दौरान मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ उद्घाटन और समापन अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। श्रद्धांजलि सप्ताह में पांच से नौ सितंबर तक प्रतिदिन विभिन्न विषयों पर सम्मेलन होंगे। उद्घाटन सत्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर : समर्थ भारत का प्रतीक’ विषय पर विचार होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान रहेंगे।

इसी क्रम में छह सितंबर को ‘भारत की ज्ञान परम्परा’ विषयक व्याख्यान होगा। सात सितंबर को ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : विकसित भारत की आधारशिला’ पर विमर्श होगा। आठ सितंबर को ‘संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति’ विषयक सम्मेलन होगा। नौ सितंबर को ‘भारतीय संस्कृति एवं गोसेवा’ विषय पर चर्चा होगी।इस अवसर पर श्रद्धालुओं को जहां श्रीमद्भागवत कथा रसपान का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि पुण्यतिथि समारोह चार सितंबर से 11 सितंबर तक प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से गोरखनाथ मंदिर परिसर में होगा।

श्रद्धांजलि सप्ताह की शुरुआत चार सितंबर को अखंड ज्योति प्रज्वलन और श्रीमद्भागवत महापुराण की शोभायात्रा के साथ होगी। कथा वाचक, साधु-संत, यजमान और श्रद्धालुओं की उपस्थिति में बैंडबाजे के साथ पोथी का पूजन-अर्चन कर गर्भगृह से कथा स्थल तक भव्य यात्रा निकलेगी। चार से 10 सितंबर तक प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से 6 बजे तक महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में ‘श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान-यज्ञ’ का आयोजन होगा। कथा का रसपान अयोध्या धाम स्थित परिधान पीठ गोपाल मंदिर के जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी राम दिनेशाचार्य महाराज कराएंगे। योगी कमलनाथ ने बताया कि दोनों महान संतों ने धर्म, संस्कृति, शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह आज भी प्रेरणा देता है। महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में सामाजिक पुनर्जागरण के अग्रदूत माने जाते हैं।

श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा

गोरखनाथ मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार से 10 सितंबर तक प्रतिदिन निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था की है। यह बस सेवा अपराह्न से चार मार्गों पर उपलब्ध होगी। बाबा चैन सिंह मंदिर लालडिग्गी पार्क से गोलघर, धर्मशाला तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप तिराहा होते हुए गोरखनाथ मंदिर तक।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!