Hamirpur News: किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कराया गया मॉक ड्रिल

Hamirpur News: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं।

Ravindra Singh
Published on: 7 May 2025 3:07 PM IST
Hamirpur News
X

Mock drill conducted to deal with emergency situation  (Photo: Social Media)

Hamirpur News: पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के चलते सरकार ने 7 मई को कई राज्यों में मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के तहत आपात स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रशिक्षण होगा। युद्ध या आपदा की स्थिति में पहले मॉक ड्रिल की जाती है।

पूरे देश में आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में आज 7 मई को एक राष्ट्रव्यापी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के आदेशानुसार सभी संबंधित विभागों को शामिल किया गया। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य विभिन्न आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयारी करना और लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। यह मॉकड्रिल पूरे देश में आयोजित की जाएगी और इसमें पुलिस विभाग, दमकल विभाग और अन्य संबंधित विभाग शामिल होंगे।

आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा

मॉकड्रिल के दौरान, सायरन बजने और ब्लैकआउट होने की संभावना होती है, इसलिए लोगों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें और निर्देशों का पालन करें। हमीरपुर जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में मॉकड्रिल कराया गया जहां आमजमनस को आने वाले आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसके दौरान जिलाधिकारी हमीरपुर एवं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर के साथ जिले के सभी विभागों के आलाधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story