Hapur News: हापुड़ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, झंडा रखकर जूतों से रौंदा और नारेबाजी की

Hapur News: व्यापारियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध करते हुए भारत का झंडा फहराया और पाकिस्तान की कायरता की निंदा की।

Avnish Pal
Published on: 5 May 2025 4:08 PM IST
Hapur News: हापुड़ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, झंडा रखकर जूतों से रौंदा और नारेबाजी की
X

हापुड़ में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन  (photo: social media )

Hapur News: शहर की मुख्य गोल मार्केट में सोमवार को व्यापारियों ने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के विरोध में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर पाकिस्तान का झंडा रखकर उसे जूतों से रौंदा और नारेबाजी की। व्यापारियों ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का विरोध करते हुए भारत का झंडा फहराया और पाकिस्तान की कायरता की निंदा की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को करारा जवाब दे रही है और आतंकियों को उनके घर में घुसकर मार रही है। व्यापारियों ने सरकार से मांग की कि पहलगाम में मारे गए 28 पर्यटकों की हत्या का बदला लिया जाए।

विरोध प्रदर्शन में ये रहे मौजूद

इस दौरान प्रदर्शन में भरतलाल शर्मा, बबलू, सोनू, काके, वंश गर्ग, संजय दंग, शकील अहमद, शैलेन्द्र, रवि, देवेंद्र समेत कई व्यापारी मौजूद रहे।

कही बाजार बंद तो कही विरोध प्रदर्शन

बता दें , इस घटना को लेकर इस समय पुरे भारत में गुस्सा भरा हुआ है। हर तरफ लोग पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आये हैं। यूपी के कई जिलों में पहलगाम की घटना से आहत हिंदू संगठनों ने तो बाजार बंद रखा। कई जगह आतंक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। शहर के अधिकतर क्षेत्रों में इसका असर रहा है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क दिख रही है ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!